वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र व आसपास के इलाके में नगर निगम के स्वामित्व वाली जमीन चिह्नित होगी. जिला अवर निबंधक की तरफ से पत्र लिखकर निगम की स्वामित्व वाली जमीन की ब्योरा मांगे जाने के बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने अधिकारियों की एक जांच कमेटी गठित कर दी है. अमीन व टैक्स दारोगा को भी शामिल किया गया है. पांच सदस्यीय कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि अमीन व टैक्स दारोगा के माध्यम से शहरी क्षेत्र या आसपास में निगम की स्वामित्व वाली जहां-जहां जमीन है. खाता, खेसरा के साथ पूरे रकवा की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. ताकि, रजिस्ट्री ऑफिस के सिस्टम में उक्त जमीन को रोक सूची में शामिल किया जा सके. इससे सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री नहीं हो सके. अधिकारियों की जो टीम बनी है. इसमें कार्यपालक अभियंता संजय कुमार मिश्र, उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय, सहायक अभियंता मो मजम्मिल, नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर लाल व सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक आद्या कुंवर को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है