12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

भरनो.

एनएच-43 पर पुराना थाना के पास सोमवार की शाम 6.30 बजे दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, दो घायल हो गये. एक बाइक पर विश्ववाणी चर्च हुटरी के पास्टर नमन बागे सवार थे और दूसरी बाइक पर भरनो गढ़ाटोली निवासी सूरज उरांव व बबलू उरांव सवार थे. दुर्घटना में सूरज उरांव की मौत हो गयी. सूचना पर थानेदार कंचन प्रजापति घटनास्थल पर पहुंच ऑटो से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने सूरज उरांव को मृत घोषित कर दिया. वहीं पास्टर नमन बागे को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर किया. घायल बबलू उरांव का इलाज चल रहा है.

छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

गुमला.

गुमला सदर थाना क्षेत्र के फोरी बड़ा पसंगा गांव निवासी मोहन मिंज की बेटी रेशमा कुमारी ने रविवार को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते सोमवार को टोटो थाना के एएसआइ गफ्फार अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उसकी मां हिमाचल प्रदेश में रह कर मजदूरी करती है. पिता गुमला में रह कर पोकलेन चालक है. घर में केवल भाई-बहन रहते थे, जो घर में रह कर पढ़ाई के साथ-साथ खेती-बाड़ी का कार्य भी देखते थे. इस कार्य की वजह से छात्रा मानसिक तनाव में आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

सड़क हादसे में घायल मजदूर की मौत

गुमला.

घाघरा-गुमला मार्ग पर नवडीहा के समीप में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर सुनील उरांव (42) घायल हो गया था. उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया था. सदर अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नवडीहा करंजटोली निवासी सुनील उरांव मजदूरी करके साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान नवडीहा के समीप अज्ञात बाइक सवार द्वारा उसे धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. सीएचसी में प्राथमिक इलाज होने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया था. सदर अस्पताल गुमला लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

बाइक की टक्कर से बच्चा घायल

गुमला.

सदर थाना के फुलवारटोली रोड में सड़क किनारे खड़े राजू लकड़ा (छह) को अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मारते हुए फरार हो गया. घटना में बच्चे के सिर समेत शरीर के विभिन्न हिस्से में गंभीर चोट लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें