मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के बिंडोमोह स्थित बिरहोर कॉलोनी में रह रहे बिरहोर परिवार के कई लोग बीमारी से पीड़ित है़ं इसमें दो वर्षीय सुखदेव बिरहोर, डेढ़ वर्षीय नीतीश बिरहोर, छह वर्षीय पिंटू बिरहोर, 14 वर्षीय विकास बिरहोर, 20 वर्षीय रानी बिरहोर व बिरसी बिरहोर के नाम शामिल हैं इनलोगों के शरीर व माथे पर जख्म हो गया है. समुचित इलाज व देखभाल के अभाव में उक्त बीमारी अन्य लोगों में भी फैल रही है. जानकारी मिलने पर डोमचांच बीडीओ भोला पांडेय सोमवार को नवलशाही साप्ताहिक पहुंच कर वहां दातून बेच रहे बिरहोर परिवार से हालचाल लिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिरहोर परिवार की सुध नहीं लेने पर बीडीओ नाराजगी जतायी. साथ ही एएनएम रिधम कुमारी से स्पष्टीकरण मांगने तथा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को बिरहोर कॉलोनी भेज कर बीमारों का इलाज कराया जायेगा.
बिरहोर टोला में आज लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर
कोडरमा बाजार. नवलशाही के बिंडोमोह बिरहोर टोला में प्रसादी बिरहोर के पुत्र के गंभीर रूप से बीमार होने व अन्य के भी पीड़ित होने की सूचना के बाद उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया है़ साथ ही उक्त टोला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर सभी बिरहोर परिवारों का स्वास्थ्य जांच करने को कहा है. उपायुक्त के निर्देश पर 17 दिसंबर को बिरहोर टोला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा़ इसके लिए टीम का गठन किया गया है़ टीम में डॉ दिनेश कुमार प्रसाद, सीएचओ सादिया अजीम, रिधम कुमारी, गौरी शंकर सिंह, दयमंती कुमारी आदि शामिल हैं. उपायुक्त ने इस मामले में बीडीओ मरकच्चो को भी आवश्यक निर्देश दिया है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है