कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंडल कारा कोडरमा में विचाराधीन वयोवृद्ध बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि वयोवृद्ध बंदियों को स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृतसंकल्पित है़ झालसा के निर्देश पर मंडल कारा कोडरमा में वयोवृद्ध बंदियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था जेल में की जायेगी, ताकि बंदियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो. शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने दर्जनों वयोवृद्ध बंदियों की स्वास्थ्य जांच की. प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने जेल प्रशासन को नियमित रूप से वयोवृद्ध बंदियों की स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया. शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, नेत्र सहायक सुनील कुमार चौधरी, डेंटल हाइजेनिष्ट जितेंद्र मिश्रा, ऑडियोलोजिस्ट मनोज कुमार, फार्मासिस्ट रितेश कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार साव, पुरुष कक्ष सेवक वीरेंद साव, अनीश कुमार, सहायक जेलर अभिषेक कुमार सिंह, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, जेल कर्मी राजीव कुमार, पीएलवी रवींद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है