भागलपुर. रेलवे मालदा मंडल ने सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों की शिकायतों को दूर करने के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया. डीआरएम कार्यालय मालदा में आयोजित पेंशन अदालत में 30 सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनभोगियों ने भाग लिया. कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया. डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि अपने सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. उनकी आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर इसे दक्षता के साथ पूरा किया जायेगा. ——————— आरपीएफ ने नाबालिग लड़के का किया रेस्क्यू भागलपुर . भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भटक रहे एक 12 वर्षीय लड़के को आरपीएफ टीम ने रेस्क्यू किया. लड़का प्लेटफार्म पर इधर-उधर बिना किसी उद्देश्य के घूम रहा था. पूछने पर उसने बताया कि उसके माता-पिता बहुत गरीब हैं और खाना नहीं देते हैं. इसलिए वह नौकरी की तलाश में भागलपुर आया है. वह शहर के पंखाटोली का रहने वाला है. लड़के को आरपीएफ पोस्ट लाकर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गयी. वहीं देखभाल और सुरक्षा के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन भागलपुर को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है