12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में जख्मी बुजुर्ग महिला की मौत

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महटाटी गांव में 10 अक्टूबर को हुई थी घटना

आरा.

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महटाटी गांव में दो माह पूर्व में हुई मारपीट में जख्मी बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उन्होंने अपने बेटी के घर पर दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महटाटी गांव निवासी सुरीठ प्रसाद की 68 वर्षीया पत्नी रामरती देवी है. इधर मृतका के पति सुरीठ प्रसाद ने बताया कि गांव में मंदिर बन रहा था, जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा चंदा में पैसे की मांग की गयी थी, लेकिन उनकी पत्नी ने नहीं दिया था. इसी बात के विवाद को लेकर बीते 10 अक्टूबर की सुबह जब वह घर पर अकेली थी, तो उक्त व्यक्ति अपने बेटे व पत्नी के साथ घुसकर कुदाल के बेट से उनकी पत्नी की जमकर पिटाई की थी. मारपीट के दौरान उनके द्वारा कुदाल के बेट से उनके सिर पर मार दिया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां भर्ती कर दो दिन इलाज करने के बाद 12 अक्टूबर को उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये थे, जहां से 21 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद परिजन उन्हें अपने गांव महटाटी नहीं ले जाकर धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव उनकी बेटी उषा देवी के घर ले गये. उस समय से वहीं पर उनका इलाज चल रहा था. दो दिन बाद वह उन्हें दोबारा पटना दिखाने के लिए जाने वाले थे, लेकिन सोमवार की सुबह ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना ढांगहाई थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर धनगाई थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी ओर मृतका के पति सुरीठ प्रसाद ने गांव के ही बैजनाथ प्रसाद पर ललकारने एवं उसके बेटे श्रीकांत पर कुदाल की बेट से मारकर जख्मी करने के कारण इलाज के क्रम में अपनी पत्नी रामरती देवी की मौत होने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को मार होने के बाद वह अपनी पत्नी का इलाज कर रहे थे, जिसके कारण उन्होंने बीते एक नवंबर को स्थानीय थाना में प्राथमिक करने को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी स्थानीय थाना द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की भी बात कही है. बताया जाता है कि मृतका को एक पुत्र हीरा लाल प्रसाद एवं एक पुत्री उषा देवी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें