9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगम फुटबॉल क्लब बना चैंपियन, प्रतिद्वंद्वी को 2-0 से दी शिकस्त

गया न्यूज : जूनियर डिवीजन का मैच : संगम फुटबॉल क्लब व नाइट 11 फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया

गया न्यूज : जूनियर डिवीजन का मैच : संगम फुटबॉल क्लब व नाइट 11 फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया

गया.

जिला फुटबाल लीग में सोमवार को जूनियर डिवीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया. संगम फुटबॉल क्लब व नाइट 11 फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया. फाइनल मैच में संगम फुटबॉल क्लब ने नाइट 11 फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर लीग का चैंपियन बन गया. मैच की शुरुआत से ही संगम के खिलाड़ियों ने नाइट 11 के गोल पोस्ट पर कई प्रहार किये. इसका परिणाम मैच के 12वें मिनट पर जर्सी नंबर छह रंजीत कुमार को मिला. अपनी टीम के लिए पहला गोल बनाया. एक गोल से पिछड़ने के बाद नाइट 11 के खिलाड़ी राहुल यादव, मो अदनान सोढ़ी ने कई अच्छे मूव बनाकर संगम के गोल पोस्ट पर प्रहार किये. परंतु, संगम के गोलकीपर ने कई अच्छे बचाव कर अपनी टीम को मैच में बनाये रखा. वहीं नाइट 11 के खिलाड़ी संभल पाते की जर्सी नंबर 3 राजेश कुमार ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल बनाया. मध्यांतर तक संगम फुटबॉल क्लब 2-0 से आगे रहा. दूसरे हाफ के खेल में नाइट 11 के खिलाड़ियों ने मैच में वापसी करने की कोशिश की, परंतु उसमें कामयाब नहीं हो पाये. संगम के खिलाड़ियों ने अपनी बढ़त को मजबूती से बनाये रखा और 2-0 से मैच को जीत कर 2024 जूनियर डिवीजन का लीग चैंपियन बने. मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि रोमित कुमार, पूर्व राज्य मंत्री रामेश्वर यादव, राम लखन प्रसाद, डॉ एमएन अंजुम, सुनील कुमार, अल्हम्दु स्कूल के डायरेक्टर नाजिश सहित मैच को देखने के लिए कई सीनियर खिलाड़ी बिजली यादव, चंद्रदीप यादव, रामबली यादव, बालेश्वर सहित जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष राकेश रंजन, अध्यक्ष मोती करीमी, शमीम अहमद, राजू प्रकाश सोलंकी मो मुशर्रफ, पीनू खान आदि रहे.

मैन ऑफ द सीरीज राहुल को मिलामैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संगम फुटबॉल क्लब चंदौती के खिलाड़ी रंजीत कुमार को दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार नाइट 11 के खिलाड़ी राहुल यादव को मिला. निर्णायक सुरेंद्र राजवंशी, रवि कुमार, सद्दाम हुसैन, आकिब रेहान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें