बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में कार्यरत बोकारो इस्पात डिप्लोमा यूनियन (बीडू) की ओर से से सेक्टर चार क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित स्टील चैंपियंस ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हुआ. फाइनल मैच एसएमएस न्यू व हॉट स्ट्रिप मिल के बीच खेला गया. इसमें एसएमएस न्यू की टीम विजेता बनी. एसएमएस न्यू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. हॉट स्ट्रिप मिल के ओपनर बैट्समैन बजरंग ने 23 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 31 रन बनाये. नीलेश ने 16 गेंदों में 26 रन बनाये. एचएसएम की टीम ने 20 ओवर में कुल 108 रन बनाये. जवाब में एसएमएस न्यू टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नितेश तिवारी ने 17 गेंदों में 20 व राकेश नायक ने छह गेंदों में शानदार 17 रन बनाये. एचएसएम के अजीत ने सर्वाधिक पांच विकेट लिये. बहुत ही रोमांचक स्थिति में मैच आखिरी ओवर में ड्राॅ हुआ. इसके बाद एक-एक ओवर का सुपर ओवर खेला गया. इसमें एसएमएस न्यू की टीम ने जीत दर्ज कर विजेता बनने का गौरव पाया. मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक प्रभारी राजन प्रसाद (मानव संसाधन), अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी महापात्रा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर बीबी करुणामय (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीजीएच), कुंदन कुमार (मुख्य महाप्रबंधक,नगर सेवा भवन), विनय कुमार सिंह (मुख्य महाप्रबंधक, हॉट स्ट्रिप मिल) वीएम बक्शी (महाप्रबंधक, मानव संसाधन) उपस्थित थे. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. बीडू के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट में बीएसएल के विभिन्न विभागों से 24 टीम शामिल हुईं. हर दिन चार मैच का आयोजन किया गया. कुल 51 मैच खेले गये. आयोजन कमेटी में नितेश कुमार, निखिल कुमार, प्रेमनाथ, चंदन सिंह, नरेंद्र, चंदन द्विवेदी, विश्वजीत मोहंती, चंदन कुमार, लक्ष्मण, रत्नेश मिश्रा, चंद्रभान झा, रविशंकर आदि डिप्लोमा इंजीनियर्स शामिल थे. बीएसएल कर्मियों के साथ-साथ बोकारोवासियों ने मैच का आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है