9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला श्रद्धालु की बासुकीनाथ मंदिर में ईयर रिंग चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ

चोर का पूरा कारनामा मंदिर के गर्भ गृह में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी

चितरा. थाना क्षेत्र के एक महिला का बासुकीनाथ मंदिर में आभूषण चोरी का मामला सामने आया है, जहां पूजा बीच ही महिला की सोने की कान की बाली पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. वहीं, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस संबंध में अरुण कुमार मंडल की पत्नी प्रतिमा देवी ने बताया कि रविवार को बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण के दौरान कान से सोने की ईयर रिंग की चोरी हाे गयी. बताया कि चोरी की घटना की जरमुंडी थाने में लिखित शिकायत की गयी है. जिसमें पीड़िता ने जिक्र किया है कि परिवार के साथ पूजा करने के लिए बासुकीनाथ मंदिर पहुंची थी. जलार्पण के दौरान मंदिर के गर्भ गृह में जलार्पण के लिए पीड़िता प्रतिमा देवी जैसे ही झुकी. उसी दौरान पीछे लाइन में खड़े व्यक्ति ने कान से सोने की ईयर रिंग पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, चोर का पूरा कारनामा मंदिर के गर्भ गृह में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस को फुटेज उपलब्ध कराते हुए पीड़िता ने कार्रवाई करते हुए कान का रिंग वापस दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें