20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की स्कार्पियो व बोलेरो का नंबर प्लेट बदल भाड़े पर चला रहे थे गुरुजी

हरसिद्धि के सरेया खुर्द गांव निवासी सरकारी शिक्षक मो सहजाद आलम अंसारी का वाहन चोर गिरोह से संबंध का खुलासा हुआ है. वह चोरी की स्कॉर्पियो व बोलेरो का नंबर प्लेट बदलकर भाड़े पर चला रहे थे.

मोतिहारी. हरसिद्धि के सरेया खुर्द गांव निवासी सरकारी शिक्षक मो सहजाद आलम अंसारी का वाहन चोर गिरोह से संबंध का खुलासा हुआ है. वह चोरी की स्कॉर्पियो व बोलेरो का नंबर प्लेट बदलकर भाड़े पर चला रहे थे. पुलिस ने उनके घर छापेमारी की तो दरवाजे पर खड़ी चोरी की स्कॉर्पियो व बोलेरो के साथ एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुआ. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शिक्षक मो शहजाद अहमद अंसारी के सरेया खुर्द गांव स्थित दरवाजे पर खड़ी एक स्कॉर्पियो व एक बोलेरो चोरी की है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि पुलिस ने शिक्षक के घर पर पहुंच दोनों गाड़ियों का सत्यापन किया तो दोनों गाड़ी चोरी की निकली. सत्यापन करने पर पता चला कि बरामद बोलेरो पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर औरंगाबाद के माली थाना अंतर्गत साया के अजित कुमार सिंह की पत्नी पुष्पा देवी के नाम पर रजिस्टर्ड है. जब अजीत कुमार सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि उनकी बोलेरो दरवाजे पर खड़ी है. सख्ती से पूछताछ करने पर शिक्षक ने बताया कि दोनों गाड़ी चोरी की है.

कल्याणपुर के मननपुर गांव निवासी विजय कुमार ने भाड़े पर चलाने के लिए उन्हें दिया था. दिन में ओरिजनल व रात में फर्जी नंबर प्लेट लगा कर गाड़ी पर चढते थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक मो सहजाद आलम अंसारी संग्रामपुर के मधुबनी मध्य विद्यालय में पोस्टेड है. प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में डीएसपी रंजन कुमार के साथ हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार, सिन्हा, दारोगा पप्पू कुमार, मनीष कुमार, अविनाश कुमार, सीमा कुमारी, सिपाही सत्यनारायण कुमार, कुंदन कुमार, चौकीदार मुन्ना कुमार शामिल थे.

————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें