गया न्यूज : पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार की शाम शौच के लिए निकली महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. इस मामले में पुलिस ने आरोपित गुड्डू मांझी को दबोच लिया है. उसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया है. उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. पीड़ित महिला की मेडिकल जांच भी करायी गयी. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके साथ घटना को अंजाम देने वाला आरोपित शराब नशे में चूर था और एक खंडहरनुमा घर में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया. इधर, मुफस्सिल थाना की पुलिस की सूचना पर एफएसएल टीम पटना से पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. वहां से नमूने इकट्ठा किये. अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि आरोपित फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर का रहनेवाले गुड्डू मांझी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है