कुर्था . स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोढरा पुल के समीप सोमवार की शाम बाइक के आमने-सामने के टक्कर में तीन घायल हो गये जिसमें एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत शहाचक गांव निवासी दिनेश कुमार जो प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. वहीं उसी विद्यालय के सहायक शिक्षक किंजर थाना क्षेत्र के करपी प्रखंड अंतर्गत बोधबिगहा गांव निवासी मिस्टर आलम जो विद्यालय समापन के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर किंजर की तरफ जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही अपाची गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे मौके पर ही सभी बाइक सवार घायल हो गये. आनन- फानन में सभी घायलों को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सहायक शिक्षक मिस्टर आलम को मृत घोषित कर दी. जबकि अपाची पर सवार युवक कुर्थाडीह निवासी मो शमसाद भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दी. जबकि बेनीपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार की हालत खतरे से बाहर बताया जाता है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब कुर्था थाना क्षेत्र के ढोंढरा पुल के समीप तीन लोग सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए. हालांकि सभी घायलों को पुलिस के जीप पर लादकर कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घायल मरीजों के इमरजेंसी वार्ड में आने के लगभग 10 मिनट तक इमरजेंसी वार्ड में छटपटाते रहे घायल मरीज. यहां तक कि पुलिस जीप से बेड तक पहुंचाने के लिए भी अस्पताल कर्मी नहीं मौजूद रहे. किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से इमरजेंसी वार्ड में घायल मरीजों को पहुंचाया गया. इसके बाद भी चिकित्सक को दूरभाष पर सूचना दी गई, तब चिकित्सकों की टीम इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और मरीज का इलाज कराया. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. सूचना मिली, इसके तुरंत बाद ही इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है