12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनिर्मित सेलो पॉइंट में ठेका मजदूर की गिरकर मौत

कार्यस्थल पर करंट लगने से नीचे गिरकर बेहोश हो गया था युवक

राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में नवनिर्मित सैलो पॉइंट में आदिवासी युवक किशोर हेंब्रम (20 वर्ष) पिता गुरु हेंब्रम ग्राम निस्तारा थाना पथरगामा निवासी की मौत हो गयी है. ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया कि क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा सेलो पॉइंट का निर्माण किया जा रहा है. कार्य में ठेका मजदूर के रूप में मजदूर कार्य करता था. मृतक सोमवार को पहले दिन कार्य करने के लिए आया हुआ था. इस क्रम में स्थल पर अन्य काम करने वाले मजदूर एवं मृतक के परिजनों ने बताया कि सेलो पॉइंट में कार्य के दौरान बिजली का करंट लगने से मौत हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि कार्य स्थल पर करंट लगने से मृतक नीचे गिरकर बेहोश हो गया था. मृतक को महागामा रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. इस दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित किया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्टआने के बाद ही विस्तार से बताया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें