Rourkela News: भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 14 एवं 15 दिसंबर को अंडर-14 बालक-बालिकाओं के लिए अंतर जिला एमपीआइएस वेटलिफ्टिंग का आयोजन किया गया. इसमें ओडिशा के 47 एमपीआइएस में से 152 लड़के और लड़कियों ने भाग लिया. राउरकेला एमपीआइएस से कुल छह खिलाड़ियों (पांच बालिकाएं व एक बालक) ने भाग लिया. राउरकेला के खिलाड़ियों ने एमपीआइएस कोच सौभाग्यिनी राउतराय की देखरेख में 6 पदकों के साथ ग्रुप स्तर पर कांस्य पदक जीता. राउरकेला के सभी खिलाड़ी 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के थे, जबकि इन सभी ने स्नैच एंड क्लिंच में भाग लिया. बालक वर्ग में श्रेयांस मोहंती ने 61 किग्रा में कांस्य, जबकि बालिका वर्ग में फिलजा इकबाल व तारिणी साहू ने 55 किग्रा में स्वर्ण, आद्याशा पंडा व सृष्टि सुचरिता ने 40 किग्रा में रजत व कांस्य, माही शर्मा ने 32 किग्रा में कांस्य पदक जीतकर एमपीआइएस का नाम रोशन किया. कोच सौभाग्यिनी राउतराय ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
डीपीएस की अन्या को समुद्री तैराकी प्रतियोगिता में मिला 12वां स्थान
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की छात्रा अन्या कोहली ने दुबई में आयोजित समुद्र तैराकी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल में 12वां स्थान प्राप्त किया है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. नौ वर्षीय अन्या ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभागियों को अच्छी चुनौती दी. उनके इस प्रदर्शन से तैराकी के क्षेत्र में उम्मीदें बढ़ी हैं. कारोबारी अखिल कोहली और श्रेया की बेटी अन्या बिरसा मुंडा स्टेडियम में तैराकी का प्रशिक्षण ले रही है. महज नौ साल की उम्र में ही अन्या ने तैराकी के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. अन्या की मां श्रेया ने दुबई से फोन पर प्रभात खबर को बताया कि यहां अलग-अलग देशों से प्रतिभागी आये थे. कुछ ओलिंपिक में भाग ले चुके खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने अन्या की तारीफ की. समुद्र में 500 मीटर की इस तैराकी को लेकर उनके मन में थोड़ा असमंजस था, लेकिन बेटी के मन से इसका भय दूर करने के लिए उसे प्रतियोगिता में भाग दिलाया और बेटी ने भी निराश नहीं किया. इधर डीपीएस की प्राचार्य प्रभा चौहान ने भी अन्या की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी उपलब्धि से नये मार्ग खुलेंगे. स्कूल का नाम भी उसने रोशन किया है. अन्या दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्लास-4 की छात्रा है.लैक्रोस चैंपियनशिप में भुवनेश्वर को पहला, बिरमित्रपुर को मिला तीसरा स्थान
लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ ओडिशा की सुंदरगढ़ शाखा की ओर से तलसरा में लेक्रोस चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन किया गया. इसमें 70 टीमों ने भाग लिया. चार दिन से चल रही प्रतियोगिता का सोमवार समापन हुआ. बिरमित्रपुर में पहली बार इस खेल का आयोजन किया गया. समापन समारोह में नगरपाल संदीप मिश्र, एडवोकेट देवेंद्र बेहेरा, रामचंद्र साहू आयोजक मोनू पटेल, सावित्री साहू ने श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किए. भुवनेश्वर को पहला, कटक को दूसरा, बिरमित्रपुर को तीसरा स्थान मिला. विदित हो कि लैक्रोस एक तेज गति वाला, पूर्ण संपर्क वाला टीम खेल है. जिसमें खिलाड़ी गेंद को विरोधी टीम के गोल में मारने के लिए नेट के साथ स्टिक का उपयोग करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है