सिंहेश्वर.
कमरगामा में अनियंत्रित कार से भीषण सड़क दुर्घटना में एक बच्ची सहित दो की मौत और तीन बच्चा सहित चार के घायल होने के बाद कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया. उक्त कार चालक का इलाज मेडिकल में करवाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने के मामले में मृतक के परिजनों ने कमरगामा वार्ड संख्या चार घटनास्थल के सामने ही सोमवार सुबह नौ बजे से जाम कर थानाध्यक्ष के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष पर पैसा लेकर कार चालक को भगाने का आरोप लगाया. जाम की सूचना पर बीडीओ आशुतोष कुमार व थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर मृतिका के शव को रख दिया और घटनास्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग करने लगे.जेएनकेटी मेडिकल कालेज में इलाज नही करने का लगाया आरोप
आक्रोशित लोगों ने कहा दुर्घटना में घायल लोगों का जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में ठीक से इलाज नहीं किया जा गया है. चिकित्सक और मेडिकल कॉलेज के कर्मी का व्यवहार ठीक नही है. मरीज को बार- बार अन्य जगह ले जाने की बात कही जाती है. घटना की जानकारी पर सिंहेश्वर प्रमुख इस्तियाक आलम, उप प्रमुख मुकेश यादव, मुखिया जयकृष्ण शर्मा, पैक्स अध्यक्ष बलराम मंडल सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने डीएम, एसपी की मांग करते रहे. थानाध्यक्ष के विरोध और आक्रोशित लोगों को देखते हुए सिंहेश्वर पुलिस के साथ- साथ मधेपुरा सदर थाना सहित अन्य थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. लेकिन जाम समाप्त करने का कोई हल नहीं निकल पाया. अंत में एसडीएम संतोष कुमार और एएसपी प्रवेंद्र भारती ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से जाम करने का कारण पूछा. तब आक्रोशित लोगों ने बताया कि शनिवार को कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था. जिसे थानाध्यक्ष के द्वारा पैसे लेकर छोड़ दिया गया है. उक्त आरोपी कार चालक को जल्द- जल्द गिरफ्तार किया जाय. थानाध्यक्ष का तबादला किया जाये. मुआवजा की राशि जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाये. जबकि घायलों का समुचित इलाज करवाया जाय. जिसपर एएसपी ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जबकि उक्त ड्राइवर के भागने के जिम्मेवार पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. जबकि एसडीएम ने बताया कि मुआवजा की राशि जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी. जबकि घायलों को सदर अस्पताल में इलाज कराया जायेगा. अस्पताल में घायल के अलावा एक अन्य को भी भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. जिसके बाद सिंहेश्वर थाना के वाहन से ही सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को समाप्त करते हुए मृतिका के शव को दाह संस्कार के लिए ले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है