भोरे (गोपालगंज). भारत-पाक सीमा पर जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात भोरे निवासी सेना के जवान मनीष कुमार तिवारी (32 वर्ष) सोमवार की अहले सुबह आतंकवादी हमले में शहीद हो गये. घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बताया गया कि विभिन्न माध्यमों से इसकी सूचना मिली है. आधिकारिक कन्फर्मेशन का इंतजार किया जा रहा है. बीडीओ परिजनों के संपर्क में है. घटना की सूचना संबंधित यूनिट से सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे शहीद के परिजनों को मिली है.
डिफेंस आर्मी कोर यूनिट में हवलदार के पद पर थे तैनात
भोरे थाना क्षेत्र के तिवारी चफवा गांव निवासी रिटायर जेसीओ मार्कंडेय तिवारी के पुत्र मनीष कुमार तिवारी डिफेंस आर्मी कोर यूनिट में हवलदार के पद पर राजौरी में तैनात थे. सोमवार की अहले सुबह जब वह अपने निर्धारित पोस्ट से ड्यूटी कर यूनिट की तरफ लौट रहे थे, तभी घात लगाये आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस घटना में मनीष की मौत हो गयी. मौत की सूचना एयर डिफेंस यूनिट के जेए ने मनीष के पिता मार्कंडेय तिवारी को फोन कर दी. अधिकारियों ने नजदीकी एयर बेस की जानकारी भी ली, ताकि पार्थिव शरीर को पूरे सैनिक सम्मान के साथ घर तक पहुंचाया जा सके. परिजनों के अनुसार पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम तक आने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है