12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैध नहीं होने के बावजूद नौकरी के लिए मृत कर्मी की संतान योग्य उत्तराधिकारी : हाइकोर्ट

दूसरी पत्नी से हुए बेटे को रेलवे ने अवैध बताते हुए पिता की मौत के बाद नौकरी देने से इंकार कर दिया. यह मामला हाइकोर्ट में पहुंचा.

संवाददाता, कोलकाता दूसरी पत्नी से हुए बेटे को रेलवे ने अवैध बताते हुए पिता की मौत के बाद नौकरी देने से इंकार कर दिया. यह मामला हाइकोर्ट में पहुंचा. हाइकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि भले ही यह वैध नहीं है, लेकिन सरकारी क्षेत्र में पिता की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए वह योग्य उत्तराधिकारी है. इस संतान द्वारा नौकरी के आवेदन पर विचार करते समय वैध वैवाहिक रिश्ते से जन्मी संतान के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता है. न्यायाधीश अन्नया बनर्जी ने सोमवार को सुनवाई के दौरान ये बातें कहीं. न्यायाधीश ने साफ तौर पर कहा कि भेदभाव निंदनीय है. रोजगार करनेवाले की मौत के बाद परिवार की आर्थिक समस्या दूर करने के लिए नौकरी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यहां पर रोजगार करनेवाले की यह वैध संतान नहीं है, यह कह कर उसे वंचित नहीं किया जा सकता है. पूर्व रेलवे के आरपीएफ के हेड कांस्टेबल गोरखनाथ पांडेय की मौत के बाद उसकी दूसरी पत्नी की संतान ने नौकरी के लिए आवेदन किया था. पहली पत्नी लक्ष्मीना देवी की कोई संतान नहीं है. रेलवे ने दोनों पत्नियों के बीच सरकार से मिलनेवाली आर्थिक सुविधाओं का बंटवारा कर दिया. लेकिन अनुकंपा के आधार पर दूसरी पत्नी की संतान को नौकरी देने से इंकार कर दिया. कारण के रूप में यह बताया गया कि मृतक की दूसरी शादी वैध नहीं है. हालांकि पहली पत्नी ने नौकरी को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं करायी थी. आसनसोल में कार्य करने के दौरान हुई मौत के बाद पूर्व रेलवे के पास नौकरी के लिए आवेदन किया. उक्त आवेदन रेलवे द्वारा खारिज करने के बाद पहली पत्नी ने अदालत में आवेदन किया. उक्त आवेदन पर फैसला देते हुए न्यायाधीश ने कहा कि वैध नहीं होने के बावजूद दूसरी पत्नी की संतान नौकरी के लिए योग्य उत्तराधिकारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें