पुरुलिया. जिले के कोटशिला थाना क्षेत्र के बाजार मोड़ से कुछ दूर बेकाबू निजी बस की चपेट में आकर बाइक से जा रहे मां-बेटे की मौत हो गयी. मृतकों के नाम शामला ओरांव(45) व महेश ओरांव(19) बताये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात जिले में रांची गामी राज्य सड़क पर कोटशिला थाना क्षेत्र के बाजार मोड़ से कुछ दूर यह हादसा हुआ. मृतक झालदा थाना क्षेत्र के कड़वायिद गांव के रहनेवाले थे. रविवार रात महेश अपनी मां श्यामला को मोटरसाइकिल पर बिठा कर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर घर लौट रहा था. रास्ते में निजी बस ने उनकी बाइक को करारी ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घातक बस से फंस कर बाइक कई मीटर तक घिसटती रही. इससे मौके पर ही मां-बेटे की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद बस को मौके पर छोड़ कर चालक व खलासी फरार हो गये. मौत की पुष्टि के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो सरकारी अस्पताल भेज दिया है. घातक बस व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है