12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : निरसा में भाजपा व माले समर्थकों में खूनी संघर्ष, फायरिंग, माले के टेंट में लगा दी गयी आग, तनाव

Dhanbad News : निरसा में भाजपा व माले समर्थकों में खूनी संघर्ष, फायरिंग, माले के टेंट में लगा दी गयी आग, तनाव

तीन पुलिसकर्मी भी घायल, स्थानीय युवकों के नियोजन को लेकर धरना देने की तैयारी में थे माले समर्थक

Dhanbad News :

निरसा थाना क्षेत्र की इसीएल गोपीनाथपुर कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार को गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा एवं भाकपा माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट हो गयी. इस दौरान तीन राउंड हवाई फायरिंग की गयी. दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी हुई. उसमें महिला समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. पथराव में एक पुलिस अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस दौरान भाकपा माले के अर्ध निर्मित टेंट में आग लगा दी गयी. उससे टेंट जलकर बुरी तरह से राख हो गया. माले समर्थकों का आरोप है कि भाजपाइयों ने आग लगायी है. सूचना पाकर विधायक अरूप चटर्जी पहुंचे, इसी दौरान दूसरे पक्ष के महिला-पुरुषों के कोपभजन का शिकार श्री चटर्जी को होना पड़ा. दोनों पक्षों के बीच सुबह से शाम कई बार खदेड़ा-खड़ेडी हुई. सुबह से ही एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, एमपीएल ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह सदलबल के साथ पहुंचे थे. दोनों पक्षों के समर्थक लाठी-डंडा से लैस थे. दूसरे पक्ष का साथ देने पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी पहुंचीं. घायलों का इलाज निरसा के विभिन्न निजी नर्सिंग होम के अलावा एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. थाना में समाचार लिखे जाने तक शिकायत नहीं दी गयी थी.

क्या है पूरा मामलागोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार मोर्चा का नेतृत्व निरसा मध्य पंचायत के मुखिया पति भाजपा नेता मनोज सिंह कर रहे थे. वहीं दूसरे पक्ष का नेतृत्व रामजी यादव व रोशन मिश्रा कर रहे थे. इसी विधानसभा चुनाव में मनोज सिंह ने अरूप चटर्जी का साथ छोड़ भाजपा के साथ हो गये थे. इसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी. कुछ दिन पूर्व गोपीनाथपुर कोलियरी में माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति ने स्थानीय युवकों को नियोजन देने संबंधी मांगपत्र सौंपा था. पूर्व घोषित तिथि के तहत सोमवार उन्हीं मांगो को लेकर प्रदर्शन के लिए टेंट बनाया जा रहा था. उसी दौरान गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने आकर विरोध जताया. जिससे भिड़ंत हो गयी.

मनोज सिंह को भाजपा का मिला साथ, इंडिया गठबंधन भी एकजुट

बताया जाता है कि मनोज सिंह के समर्थन में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं जिला परिषद सदस्य संजय सिंह पिंटू, मुखिया मजनू बाउरी आये. बताया जाता है कि सांसद ढुल्लू महतो का भी उन्हें समर्थन प्राप्त है. वहीं बेरोजगार मंच के पक्ष में विधायक के अलावा झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, झायुमो के जिलाध्यक्ष व जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, कांग्रेस नेता डीएन प्रसाद यादव पहुंचे थे.

कौन-कौन हैं घायल

जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, मनोज सिंह, दुखु बेग, चिंता देवी, राधिका देवी, संजीव राय व अन्य. माले समर्थक लोगों माले नेता रंजन सिंह, विजय पासवान, पंकज कुमार, संटू बाउरी व निरसा के जमादार सुमंत कांत, सिपाही कार्तिक महतो व एक अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें