Train News: धरहरा : जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात हादसा हो गया. डाउन लाइन पर आ रही दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. इंजन में आग लगने की सूचना से ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गया. ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए धरहरा स्टेशन पर ट्रेन को रोका. ट्रेन के रुकते ही आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आग पर पाया गया काबू
धरहरा रेलवे पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि 13402 डाउन भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के नीचे भाग के किसी पार्ट में आग लग गया था. ट्रेन जैसे ही धरहरा स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची, ट्रेन के इंजन में लगी आग को देखकर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. साथ ही ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही ट्रेन के अंदर बैठे यात्री भी बाहर की ओर भागने लगे. स्टेशन पर कार्यरत पोर्टर आग बुझाने के लिए इंजन की ओर दौड़ पड़े. हालांकि ट्रेन के पायलट ने ट्रेन के रुकते ही आग पर काबू पा लिया.
एक घंटा बाद रवाना हुई ट्रेन
आग लगने की घटना के बाद इंजन बंद हो गया. ट्रेन के पायलट ने दूसरे इंजन की मांग की, लेकिन इंजन उपलब्ध नहीं हो पाया. करीब एक घंटा के बाद ट्रेन ड्राईवर की सूझबूझ से इंजन को चालू किया गया. इसके बाद धरहरा से ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना हुई. इस दौरान ट्रेन 1:07 मिनट तक धरहरा स्टेशन पर रुकी रही. स्टेशन प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि 13402 भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 20:38 मिनट पर धरहरा पहुंची. ट्रेन के इंजन में गड़बडी़ होने के कारण ट्रेन को धरहरा रेलवे स्टेशन से 21:45 मिनट पर जमालपुर के लिए रवाना किया.
Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन