Bihar Weather: बिहार में आज से मौसम बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में दो दिनों तक आंशिक बादल छाए रहने से रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि हो सकती है. दिन के तापमान में विशेष बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. इससे लोगों को आंशिक ठंड से राहत मिलेगी. इस दौरान राजधानी पटना समेत राज्य के हर जिले में सुबह-शाम हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. आज मंगलवार की सुबह लोगों को ठंड का अहसास होगा और कुछ जगहों पर कोहरा भी नजर आएगा.
कोहरे की बात करें तो पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान, बक्सर, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, खगड़िया, बेगुसराय, समस्तीपुर, मधेपुरा, जमुई, भागलपुर और किशनगंज जिलों के के भागों में देर रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है. यह स्थिति कल भी रहने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सबसे ठंडा शहर रहा रोहतास का डेहरी
सोमवार को राज्य का सबसे ठंडा शहर 5 डिग्री के साथ सासाराम का डेहरी रहा. वहीं सबसे गर्म शहर 29.3 डिग्री के साथ सीतामढ़ी का पुपरी रहा. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है.
पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि
सोमवार को राजधानी पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान में 1.6 और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.2 और अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पछुआ की जगह अब चलेगी पुरवैया हवा
वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में समुंद्र तल से 12.6 किमी उपर एक जेट स्ट्रीम तेज हवा की धारा 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. साथ ही राज्य में हवा की दिशा भी बदली हुई नजर आ रही है. अब धीरे-धीरे पछुआ की जगह पुरवैया चलने का पूर्वानुमान है.
Also Read: बिहार के लाल को विदेश में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, नक्सल इलाके में रहकर की थी पढ़ाई