20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार लेकर आ रहे हैं ‘बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047’, इस तारीख को करेंगे जारी

Vision Document: ‘बिहार 2047 विजन डॉक्यूमेंट’ में बिहार की प्रमुख विकासात्मक चुनौतियों को चिह्नित करते हुए बिहार में मौजूदा संसाधनों के उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गयी है.

Vision Document: पटना. बिहार के विकास का ब्लूप्रिंट बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की दशा और दिशा तय करने के लिए ‘बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047′ तैयार कराया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 जनवरी 2025 को इस विजन डॉक्यूमेंट को जारी करेंगे. ‘बिहार 2047 विजन डॉक्यूमेंट’ में बिहार की प्रमुख विकासात्मक चुनौतियों को चिह्नित करते हुए बिहार में मौजूदा संसाधनों के उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गयी है. यह दस्तावेज बिहार के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक परिवर्तनकारी रोडमैप के रूप में कार्य करेगा, जिसमें बुनियादी ढांचे के विकास, आर्थिक प्रगति, शिक्षा एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने और सामाजिक समावेशिता सुनिश्चित करने की रणनीतियां सम्मिलित होंगी.

बिपार्ड दे रहा डॉक्यूमेंट को अंतिम रूप

पिछले दिनों बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) ने ‘बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047’ निर्माण को लेकर एक अंतर-विभागीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के 30 से अधिक विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यशाला में बिपार्ड के महानिदेशक केके पाठक और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंदर आदि शामिल हुए. कार्यशाला में केके पाठक ने टीम वर्क और सामूहिक दृष्टिकोण की महत्ता पर जोर दिया.

विकसित बिहार के निर्माण में होगी सहायक

केके पाठक ने कहा कि यह कार्यशाला 2047 तक एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. बिहार की प्रगति तभी संभव है, जब सभी विभाग मिलकर कार्य करें. बी. राजेंदर ने कहा, बिहार 2047 का विजन डॉक्यूमेंट प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्तरूप देने के साथ विशिष्ट चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करेगा. हमारी यह सामूहिक कोशिश एक ऐसे भविष्य का निर्माण करेगी, जो सतत, समावेशी और परिवर्तनकारी होगा.

पर्यावरणीय स्थिरता पर केंद्रित दृष्टि प्रस्तुत की

कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में रचनात्मक विचार-विमर्श और गतिविधियों के माध्यम से प्रतिनिधियों ने अपने व्यक्तिगत दृष्टिकोण साझा किए और ‘विकसित बिहार 2047’ विषय पर टैग लाइन का सुझाव दिया. मनरेगा आयुक्त, अभिलाषा शर्मा ने विभाग की सामाजिक सशक्तीकरण और पर्यावरणीय स्थिरता पर केंद्रित दृष्टि प्रस्तुत की. कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने उन्नत कृषि उत्पादकता, नवाचारी पद्धति और प्रौद्योगिकी के समावेश से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और बिहार को कृषि व्यवसाय में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करनेपर जोर दिया.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें