Pisces Yearly Horoscope 2025: मीन राशि के व्यक्तियों का स्वभाव, गुण और व्यक्तित्व किस प्रकार का होता है? वित्तीय स्थिति, करियर, व्यापार, नौकरी, संबंध, रिश्ते और स्वास्थ्य के संदर्भ में मीन राशि का वर्ष 2025 कैसा रहेगा? आइए, हम ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से मीन राशि का वार्षिक राशिफल समझते हैं.
मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
पारिवारिक जीवन
मीन राशि वाले के लिए साल 2025 मिलाजुला रहेगा. शनि आपके द्वादश भाव में है, उनका दृष्टी दूसरे भाव पर है परिवार तथा कुटुंब के साथ विवाद बनेगा.पारिवारिक जीवन में आपको सोच समझ कर निर्णय लेना पड़ेगा.मार्च तक पारिवारिक विवाद से दूर रहे परिवार के सदस्यों के साथ बर्ताव ठीक रखें. मार्च 2025 के बाद पारिवारिक जीवन में विवाद में कमी देखने को मिलेगी. इस समय से आप पारिवारिक विषय पर निर्णय ले सकते है. मार्च से मई तक पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. मई में वृहस्पति चौथे भाव में गोचर करेंगे. पारिवारिक जीवन में परेशानी बनेगी. पारिवारिक जीवन कमजोर होगा. शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव में कमी रहेगा. दैनिक जीवन में विशेष तौर पर ध्यान दें.
Gemini Yearly Horoscope 2025: विवादित भूमि नहीं खरीदें, जानें मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में आपके लिए साल 2025 साधारण रहने वाला है. वर्ष के शुरुआत में तीसरे भाव में रहेंगे. मई महीने में चौथे भाव में रहेंगे, तभी से व्यापार में लाभ होना आरंभ होगा.लेकिन इस समय जरुरत से ज्यादा व्यापार में निवेश नहीं करें. शनि आपके व्यापार को सहयोग नहीं देंगें,जिसे बीच बीच में मन उदास रहेगा.मई 2025 के बाद व्यापार में ध्यान दें अच्छा मुनाफा होगा.नौकरी करने वाले के लिए साल 2025 के मध्य से उत्तम रहेगा, क्योंकि छठे भाव पर शनि का दृष्टी बनेगा शनि मार्च में गोचर करेंगे उसके बाद नौकरी करने वाले के लिए सकारात्मक परिणाम मिलेगा. दशम भाव पर वृहस्पति का दृष्टी जो नौकरी में पद -प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.
Leo Yearly Horoscope 2025: नौकरी में परेशानी बढ़ सकती है, जानें सिंह राशि का वार्षिक राशिफल
Virgo Yearly Horoscope 2025: व्यापार धीमी गति से चलेगा, जानें कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
शिक्षा तथा करियर
शिक्षा के क्षेत्र में साल 2025 बहुत ही अनुकूल रहने वाला है.प्राइमरी शिक्षक के बच्चे थोड़े परेशान होंगे, लेकिन फिर वह संभल जायेगे,कालेज में पढाई करने वाले छात्र को विवाद चल रहा था. वह दूर होगा लेकिन आप अपने सहपाठी पर ज्यादा भरोसा नहीं करें ,उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है अच्छा परिणाम मिलेगा. आप अपने विषय को अच्छी तरह से तैयारी करें ग्रह स्थति में है मार्केटिंग तथा मेडिकल इंजीनियरिग की पढाई करने वाले छात्र अच्छे स्थति में रहेंगे. मई के बाद शिक्षा में विशेष ध्यान देंना पड़ेगा .करियर में आपकों साल 2025 के मध्य से ठीक होगा आप अपना कार्य पर फोकस बनाकर रखें, मनोबल में कमी नहीं ,समय का इंतजार करें .
प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन
प्रेम जीवन साल 2025 ठीक तरह से व्यतीत होगा राहु का दृष्टी पांचवे भाव पर है, जिसे बीच -बीच में में प्रेमी के ऊपर शंका हो सकता है.लेकिन मई 2025 के बाद प्रेम सम्बन्ध बढ़िया होगा, दोनों के बीच अच्छी साझेदारी होगा. जिसे दोनों प्रसन्न रहेगे. कुल मिलकर आप दोनों का प्रेम सम्बन्ध मजबूत स्थति में रहेगा.लेकिन ध्यान रखें प्रेम सम्बन्ध किसी के साथ शेयर नहीं करें .जो लोग प्रेम सम्बन्ध को लेकर उम्मीद बनाए है, उनको सफलता मिलेगी. जो लोग अविवाहित है साल 2025 में इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन वृहस्पति के कारण विवाह हो सकता है .वैवाहिक जीवन मार्च तक ठीक रहेगा. दोनों प्रसन्न रहेंगे. उसके बाद वैवाहिक जीवन में परेशानी होगी. आप दोनों मिलजुलकर रहने का प्रयास करें ,बात-चीत करते समय दोनों सावधानी रखें.
Libra Yearly Horoscope 2025: पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा, जानें तुला राशि का वार्षिक राशिफल
Scorpio Yearly Horoscope 2025: पुराना विवाद सुलझ जाएगा, जानें वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल
Sagittarius Yearly Horoscope 2025: स्वस्थ्य में समस्या बनेगी, जानें धनु राशि का वार्षिक राशिफल
भवन तथा वाहन सुख
साल 2025 में स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना पड़ेगा.राहु पहला भाव में रहेंगे केतु सप्तम भाव में रहेंगे.शनि द्वादश भाव में है मार्च में पहले भाव में गोचर करेंगे स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा. इस समय पेट से सम्बंधित समस्या बनेगा ,खान पान पर ध्यान नहीं दिए गैस से परेशान होंगे. मई के बाद स्वस्थ्य में सुधार होगा लेकिन इस समय कमर के नीचे में परेशानी होगी.
लकी नंबर: 09
लकी कलर: हरा
उपाय
प्रत्येक दिन भगवान शंकर का पूजन करें तथा अभिषेक करें. शनिवार को भगवन शनि का पूजन करें ,पीपल के पेड़ में सुबह में जल डाले जल में काले तिल तथा चावल डालकर जल दें,सरसों या तिल के तेल का दीपक जलाएं . गुरुवार को विष्णु भवन का पूजन कर पीला कपड़ा दान करें.
Pisces Yearly Horoscope 2025: वाहन की खरीदारी सोच विचार कर करें, जानें मीन राशि का वार्षिक राशिफल
रत्न
टोपाज रत्न को दाहिने हाथ के तर्जनी उंगली में चांदी या ब्रोंच धातु में बनाकर गुरुवार को धारण करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847