19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pushpa 2 Box Office: फिल्म की कमाई ने किया चौंकाने वाला कारनामा, जल्द बनेगा नया माइलस्टोन

पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन 20.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म स्त्री 2 को पछाड़ते हुए जवान से सिर्फ 2 करोड़ पीछे है.

Pushpa 2 Box Office: अल्लु अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल ‘ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर एक और नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. फिल्म ने दूसरे सोमवार को 20.50 करोड़ की कमाई की. यह आंकड़ा बहुत बड़ा है, खासकर तब जब यह एक कामकाजी दिन था. इससे पहले दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिससे सिर्फ 25% का मामूली गिरावट देखने को मिली है.

स्त्री 2 को पछाड़ा, जवान पर निशाना

पुष्पा 2 का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 582 करोड़ तक पहुंच चुका है. खास बात यह है कि फिल्म ने दूसरे सोमवार के कलेक्शन के मामले में स्त्री 2 को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 20 करोड़ की कमाई की थी. अब पुष्पा 2 महज 2 करोड़ की दूरी पर है शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ को पछाड़ने से.

Pushpa 2 Box Office
Pushpa 2 box office

600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ते कदम

अल्लु अर्जुन, रश्मिका मंडन्ना और फहाद फासिल स्टारर ‘पुष्पा 2’ अब 600 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के बेहद करीब है. इस ऐतिहासिक माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए फिल्म को सिर्फ 18 करोड़ की और जरूरत है. अगर यही रफ्तार बनी रही तो अगले कुछ दिनों में ‘पुष्पा 2’ यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी.

पुष्पा 2 के धमाकेदार सफर की वजह

अल्लू अर्जुन का शानदार परफॉर्मेंस: फिल्म में अल्लु अर्जुन ने पुष्पा के किरदार को और भी दमदार अंदाज में निभाया है.

डायलॉग्स और म्यूजिक: रश्मिका मंडन्ना की अदाकारी और फहाद फासिल का खलनायक अवतार भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

असाधारण कहानी और निर्देशन: फिल्म की कहानी और दमदार स्क्रीनप्ले ने दर्शकों को बांधकर रखा है.

Also Read: Pushpa 2 बनी कोविड के बाद की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, जानें कौन सी हैं बाकी दो

Also Read: Pushpa 2 Ending Explained: पुष्पराज के नए दुश्मन की एंट्री के साथ ये राज खोलेगा फिल्म के तीसरे पार्ट के दरवाजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें