Jharkhand Weather, रांची : झारखंड में बढ़ती ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. अमूमन इतनी ठंड 25 दिसंबर के बाद देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार तो आधे दिसंबर में ही तकरीबन सभी जिलों का तापमान 10 से नीचे चला गया है. बुधवार को भी मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह में धुंध छाया रहेगा लेकिन दिन चढ़ते ही मौसम साफ हो जाएगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है.
20 नवंबर को झारखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. लेकिन 20 नंवबर को मौसम में बदलाव होने की संभावना है. मौसम विज्ञानिकों ने ऐसी संभावना जतायी है कि दक्षिणी हिस्सों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां) के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान इन इलाकों में ठिठुरन बढ़ेगी.
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. हालांकि कई इलाकों में शीत लहर भी चली. जिस वजह से लोग अपने घरों में दुबके रहे. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया. जबकि रांची का न्यूनतम पारा 9.0 डिग्री सेल्सयस रहा. जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. जबकि एक्यूआई यानी कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 14 था.