पार्ट्स चोरी में शामिल कंपनी को बचाने का प्रयास
ट्रक में स्क्रैप लोड करते समय महंगे पार्ट्स की होती है चोरी
चार लाख के पार्ट्स जब्त के बाद चोरी में शामिल कंपनी को बचाने का खेल शुरू
प्रतिनिधि, डकरा
एनके एरिया के रिजनल वर्कशॉप से 17 जून को हुई चर्चित ऑर्मेचर की चोरी का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि रोहिणी वर्कशॉप से ट्रांसमिशन और रेडिएटर चोरी का प्रयास का मामला सामने आया है. घटना में संलिप्त सीसीएल के कुछ ऐसे अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है जिनके ऊपर देखरेख कर स्क्रैप लोड कराने की जिम्मेदारी है. मामला स्क्रैप उठाव से जुड़ा है. चोरी के प्रयास की घटना प्रमाणित होने के बाद सीआइएसएफ जवान और सीसीएल अधिकारी एक-दूसरे को जिम्मेवार बता रहे हैं. मामले की अधूरी जानकारी मैक्लुस्कीगंज पुलिस को लिखित रूप में दी गयी है. पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. राज मधु और साईं इंटरप्राइजेज नाम की दो कंपनी स्क्रैप उठा रही है. सीसीएल जो पुराने मशीनरी का स्क्रैप उठाने का टेंडर करती है उसमें रेडिएटर और ट्रांसमिशन उठाने की मनाही रहती है. क्योंकि यह तांबे का होता है और टेंडर सिर्फ लोहा उठाने का किया जाता है. देखरेख करने वालों की मिलीभगत से ट्रांसमिशन और रेडिएटर चोरी का मामला सामने आता रहता है. इसके पहले केडीएच वर्कशाॅप में ऐसी घटना हुई है. दो दिन पहले लोड ट्रक से तीन रेडिएटर और दो ट्रांसमिशन जब्त किया गया. इस जब्ती के बाद बवाल मचा हुआ है. वर्कशाॅप इंचार्ज संदीप कुमार ने पहले बताया कि राज मधु कंपनी के ट्रक से माल जब्त हुआ है, बाद में बताया कि साईं इंटरप्राइजेज के ट्रक से जब्त किया गया. एनके एरिया के सुरक्षा अधिकारी नीतीश झा ने बताया कि घटना के बाद जांच के लिए एक कमेटी बनायी गयी है और जांच चल रही है. उन्होंने सीआइएसएफ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोडिंग प्वाइंट पर सीआइएसएफ को देखना है बावजूद प्रतिबंधित पार्ट्स ट्रक में लोड कर लिया गया जो कीमती है.
चार लाख कीमत :
जो सामान चोरी से लोड किया गया था उसकी कीमत चार लाख रुपये से अधिक है. सूत्रों ने बताया कि पहले भी कई बार इस तरह के पार्ट्स चोरी हो चुकी है. इसलिए अधिकारियों की बेचैनी बढ़ी हुई है. विस्तृत जांच होने पर जो चोरी पहले हो चुकी है उसका खुलासा न हो इसके लिए हाइलेवल प्रयास किया जा रहा है.कई महीनों से उठ रहा स्क्रैप :
रोहिणी वर्कशॉप से पिछले तीन-चार महीना से लगातार स्क्रैप काटने और उठाने का काम चल रहा है. जहां भी यह काम हुआ है वहां से गड़बड़ी की खबर सामने आते रही है. रिजनल वर्कशॉप से एक करोड़ रुपये का ऑर्मेचर चोरी मामले में तीन सीआइएसएफ जवान को निलंबित करते हुए एक दर्जन जवानों का तबादला कर एक जांच समिति बनायी गयी थी, जिसके बाद सीसीएल प्रबंधन खुद ही आरोपों से घिर गयी फिर किसी तरह मामले को दबाया गया.सीआइएसएफ जवानों की सक्रियता से खुलासा : कमांडेंट
सीआइएसएफ कमांडेंट संदीप कुमार एस ने बताया कि प्रतिबंधित पार्ट्स चोरी कर ट्रक में लोड कर लिया गया था. ड्यूटी पर तैनात जवानों ने पकड़ा और ट्रक अनलोड कराया तो पता चला कि अंदर और भी पार्ट्स थे. ट्रक में क्या लोड करना है यह देखने वाले लोग मौजूद रहते तो घटना नहीं होती.कंपनी पर कार्रवाई की चर्चा नहीं :
इस पूरे मामले में आश्चर्यजनक बात यह है कि जो कंपनी स्क्रैप उठा रही है और चोरी कर गलत पार्ट्स ट्रक में लोड कर लिया था उस पर कार्रवाई करने की बात कोई नहीं कह रहा है. सीसीएल प्रबंधन ने थाना में जो लिखित शिकायत भेजा है उसमें भी कुछ स्पष्ट नहीं है. सभी पक्ष कंपनी को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है