संसद में सांसद पप्पू यादव ने की मांग
पूर्णिया. लोकसभा में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया और बिहार के विकास से संबंधित मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया. उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच, आइआइएम, और आइआइटी की स्थापना की मांग की. साथ ही, मक्का, मखाना, मछली, और चाय जैसे उत्पादों पर आधारित पांच फैक्ट्रियां लगाने का आग्रह किया. उन्होंने भीमनगर बैराज के पुनर्वास के लिए केंद्र से विशेष सहायता की अपील की. सांसद ने कहा कि इन उद्योगों के विकास से क्षेत्र में रोजगार सृजन होगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही, उन्होंने विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में बंद पड़ी जूट मिलों, चीनी मिलों और अन्य फैक्ट्रियों के पुनर्वास के लिए केंद्र को ठोस कदम उठाने चाहिए.शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर चिंता
सांसद ने बिहार में शिक्षा और रोजगार की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बिहार बेरोजगारी और पलायन के मामले में देश में सबसे आगे है. उन्होंने बेरोजगार युवाओं को कम से कम 5,000-6,000 रुपये भत्ता देने की मांग की. इसके साथ ही, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं और रसोइयों के वेतन में वृद्धि का मुद्दा उठाया. स्वास्थ्य के मुद्दे पर उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की आलोचना करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पताल मनमाने तरीके से लाखों रुपये का बिल बना देते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि एमआरआई, सिटी स्कैन, और दवाइयों को मुफ्त कर दिया जाए.बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए योजना की जरूरत
सांसद ने बिहार को बाढ़ और सूखे से होने वाले नुकसान की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि प्रदेश के तीन हिस्से बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने बाढ़ और सूखा प्रबंधन के लिए ठोस योजनाओं और रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बजट का आग्रह किया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देकर केंद्र सरकार को यह दिखाना होगा कि वह बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में पर्यटन और उद्योगों की बड़ी भूमिका हो सकती है, बशर्ते सरकार पर्याप्त सहयोग और संसाधन प्रदान करें.फोटो- 17 पूर्णिया 3- पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है