मुंगेर. सेंट्रल ड्रग हाउस से जिले के विभिन्न प्रखंडों तथा प्रखंडों से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की सप्लाई के लिये राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मुंगेर स्वास्थ्य विभाग को दो औषधी वाहन उपलब्ध कराया है. जिससे अब स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की सप्लाई सुगमता से होगी. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले को दो औषधी वाहन मिला है. जिसमें से एक वाहन वर्तमान में मुंगेर और लखीसराय जिले के लिए संयुक्त रूप से मिला है. इस वाहन से जिला स्थित सेंट्रल ड्रग हाउस से सदर अस्पताल सहित अनुमंडल अस्पताल तथा सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा पहुंचाया जायेगा. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने बताया कि दूसरा औषधी वाहन मुंगेर जिला को मिला है. इस वाहन से सभी प्रखंडों के पीएचसी व सीएचसी से वहां संचालित हो रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा पहुंचाया जायेगा. एचडब्लूसी और एपीएचसी तक दवा पहुंचाने वाले औषधी वाहन के लिये रूट चार्ट तैयार किया गया है. जिसके अनुसार ही निर्धारित दिनों तक संबंधित औषधी वाहन उक्त प्रखंड में दवा पहुंचायेगी. उन्होंने बताया कि दोनों वाहन इलेक्ट्रिक है. जिससे अब प्रखंडों व सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा आपूर्ति सुलभ रूप से हो पायेगी. इस औषधी वाहन द्वारा दवा के साथ संबंधित स्वास्थ्य केंद्र से इंडेंट उपकरण की सप्लाई भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है