14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवर्तमान मुखिया डॉ शांति कुमारी माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षिका के लिए हुई चयनित

निवर्तमान मुखिया डॉ शांति कुमारी माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षिका के लिए हुई चयनित

सहरसा . जिले के महिषी प्रखंड के ग्राम पंचायत आरापट्टी की निवर्तमान मुखिया डॉ शांति कुमारी उर्फ शांतिलक्ष्मी चौधरी टीआरई तीन के अधीन माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका के लिए चयनित हुई है. लंबी प्रतीक्षा के बाद सोमवार की देर शाम बीपीएससी द्वारा परिणाम प्रकाशित किया गया. विज्ञान विषय के अनारक्षित वर्ग में इनका स्थान 1271 है. शांतिलक्ष्मी बिहार पंचायत चुनाव 2016 में महिषी प्रखंड के ग्राम पंचायत आरापट्टी की मुखिया निर्वाचित हुई थी एवं वर्ष 2021 तक इस पद पर कार्यरत रही. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों से काफी प्रभावित हैं एवं बतौर मुखिया उन्होंने मुख्यमंत्री की नीतियों व योजनाओं को अपने पंचायत आरापट्टी में ईमानदारी से क्रियान्वित किया. वह वर्ष 2022 से 24 तक बिहार जदयू महिला प्रकोष्ठ की सक्रिय प्रदेश सचिव एवं महासचिव भी रह चुकी है. मुखिया पद से हटने के बाद वे अपने समाजसेवी सास-ससुर के विचारों और उनके द्वारा आरंभ समाजसेवा के कार्यों को आगे ले जाने के लिए एक सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्था देवता निभा राजनारायण फाउंडेशन की स्थापना कर अपने गांव में शिक्षा एवं समाजसेवा के कार्य से जुड़ी रही हैं. डॉ शांतिलक्ष्मी ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय से जंतु विज्ञान में स्नातकोत्तर एवं स्टडी ऑफ माइक्रोबियल क्वालिटी ऑफ वाटर एंड फीस यूजींग रॉ एंड फरमनटेड पॉलेट्री मेन्योर विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में इनके मत्स्य पालन विषय पर अनेक आलेख भी प्रकाशित हुए हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्यामानंद झा, मां गंभीरा देवी, सास निभा देवी एवं सिया देवी के साथ अपने पति डॉ अक्षय कुमार चौधरी, भाई दीपक कुमार झा, रमण कुमार झा, अजय कुमार झा एवं सुमन कुमार झा को देती हैं. सफलता पर आरएम कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र, पुर्व प्रधानाचार्य प्रो अरूण कुमार खां, प्रो अमरनाथ चौधरी, डॉ किशोर नाथ झा, डॉ राम चैतन्य धीरज, अरविंद कुमार मिश्र नीरज, पीसी पाठक, अपर्णा साहू, डॉ. वीणा कुमारी, डॉ सुप्रिया कश्यप, डॉ डेजी कुमारी, डॉ आजाद विचार युवा मंच संयोजक शैलेश झा, शिक्षक विकास मिश्रा, राजेश झा, शिशिर झा, श्री उग्रतारा मंदिर न्यास के सचिव केशव चौधरी, सुंदर कांत झा, परिवार के सदस्य संतोष कुमार चौधरी, संजीव मणी चौधरी, सौरभ कुमार चौधरी, श्रुति झा, प्रीति झा, नीतू झा, सुजीत कुमार झा, चंद्रहास चौधरी, प्रदीप चौधरी, टिंकू मैथिल सहित अन्य ने भी उन्हें शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें