सिंहभूम चेंबर ने की उपायुक्त, एसडीओ, जमशेदपुर अक्षेस के प्रमुख व ट्रैफिक डीएसपी से की बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील
Jamshedpur News :
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसडीओ शताब्दी मजूमदार, जमशेदपुर अक्षेस के प्रमुख व डीएसपी ट्रैफिक को पत्र लिखकर साकची बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर कब्जा हो जाने के कारण साकची बाजार में प्रवेश करना मुश्किल हो गया है. शहर का सबसे बड़ा साकची का बाजार है. यहां तकरीबन 3580 दुकानें हैं. रोजाना लगभग 75 हजार से ज्यादा लोग खरीदारी करने आते हैं, लेकिन लोगों को फुटपाथ पर पैदल चलने की भी जगह नहीं मिलती है. इस वजह से यहां हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. साकची बाजार के फुटपाथ पर अवैध कब्जा होने के कारण दिन पर दिन स्थिति भयावह होती जा रही है.चोरी, पॉकेटमारी की घटना बढ़ी
सिंहभूम चेंबर के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने कहा कि साकची में फुटपाथ पर दुकान लगाए जाने के खिलाफ प्रशासन ने कई बार अभियान चलाया, लेकिन स्थिति नहीं बदली. बावजूद फुटपाथ पर प्रतिदिन दुकानें सजती है. साकची बाजार में ऐसी कोई भी गली नहीं है, जहां दुकान नहीं लग रही हो. साकची बाजार के प्रवेश मार्ग पर ऑटो चालकों व ठेला दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. इससे मार्ग संकीर्ण हो गयी है और जाम लग जाता है. उन्होंने कहा कि आये दिन बाजार में चोरी, पॉकेटमारी, छिनतई की घटना बाजार में घट रही है, जो चिंता का विषय है. प्रशासन इस मामले में सुध ले, अन्यथा सिंहभूम चेंबर स्थानीय दुकानदारों व व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन को बाध्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है