Jamshedpur news.
1984 दंगा पीड़ित बलवंत सिंह (86) को एक सदस्यीय आयोग पर हजारीबाग जिला प्रशासन ने 12 लाख रुपये भुगतान का निर्देश दिया है. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि फेडरेशन द्वारा 1984 सिख दंगा पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए उच्च न्यायालय रांची में एक जनहित याचिका दायर की गयी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था. हजारीबाग निवासी बलवंत सिंह 1984 दंगों के बाद परिवार समेत जम्मू चले गये थे. उन्होंने एक सदस्यीय आयोग के समक्ष याचिका देकर दंगों में हुए नुकसान की जानकारी दी और पुख्ता दस्तावेज प्रस्तुत किये.12 लाख रुपये बलवंत सिंह के खाते में ट्रांसफर किया गया
जांच के बाद नुकसान का आंकलन कर एक सदस्यीय आयोग ने सिख दंगा पीड़ित बलवंत सिंह को मुआवजा के तौर पर 12 लाख रुपये देने की अनुशंसा हजारीबाग उपायुक्त से की. झारखंड सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराने के बाद हजारीबाग उपायुक्त ने 12 लाख रुपये बलवंत सिंह के खाते में मंगलवार को ट्रांसफर कर दिया. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर हजारीबाग उपायुक्त के साथ लगातार संपर्क में थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है