साइबर धोखाधड़ी से बचाव समेत बैंकिंग से जुड़ी कई बातें बतायी गयी
Jamshedpur News :
भारतीय रिजर्व बैंक रांची द्वारा बैंकिंग जागरुकता अभियान के अंतर्गत वित्तीय समावेशन कार्यक्रम का आयोजन पीएमश्री पीपुल्स अकादमी प्लस टू स्कूल साकची में किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के अग्रणी जिला प्रबंधक, पूर्वी सिंहभूम संतोष कुमार, आरबीआई अधिकारी एवं जिला प्रभारी रोशन कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रदीप पांडेय की उपस्थित थे.आयोजन में 35 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी, जिनमें 12 शिक्षक एवं 15 विद्यार्थी शामिल थे. एलडीएम संतोष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय साक्षरता, जन सुरक्षा योजनाओं, बैंकिंग लोकपाल प्रणाली एवं साइबर धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जागरुकता फैलाना था. उल्लेखनीय है कि इस दौरान क्विज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. क्विज प्रतियोगिता के 10 विजेताओं को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय प्रशासन, प्रतिभागी शिक्षक, विद्यार्थियों एवं आरबीआइ टीम का विशेष आभार व्यक्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है