12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे छात्र राजद

आरएस कॉलेज तारापुर में मूलभूत समस्याओं सहित पीजी की पढ़ाई आरंभ करने की मांग को लेकर छात्र राजद के नेता मंगलवार से महाविद्यालय के समक्ष अनशन पर बैठ गये.

तारापुर. आरएस कॉलेज तारापुर में मूलभूत समस्याओं सहित पीजी की पढ़ाई आरंभ करने की मांग को लेकर छात्र राजद के नेता मंगलवार से महाविद्यालय के समक्ष अनशन पर बैठ गये. जहां छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. साथ ही प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी की. महाविद्यालय अध्यक्ष अंकित कुमार ने कहा कि विधानसभा में किसी महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई नहीं है. जबकि तारापुर में केवल आरएस कॉलेज एकमात्र विश्वविद्यालय का अंगीभूत कॉलेज है. ऐसे में यहां पीजी की पढ़ाई आरंभ किया जाये, ताकि तारापुर और आसपास के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये दूर न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि जबतक विश्वविद्यालय कॉलेज में पीजी की पढ़ाई आरंभ करने की घोषणा नहीं करती है तथा महाविद्यालय के मूलभूत समस्याओं को दूर नहीं करती है, तबतक अनशन जारी रहेगा. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ उदय शंकर दास ने कहा कि छात्र नेताओं की मांग को विश्वविद्यालय को अनुशंसा के साथ भेजा गया है. पीजी की पढ़ाई का निर्णय विश्वविद्यालय स्तर से लिया जाएगा. वहीं कॉलेज के अन्य समस्याओं को जल्द दूर किया जायेगा. मौके पर शांभवी झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें