14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महीने तक चलने वाले मत्स्यगंधा मेले को लेकर सज रही दुकानें व डिज्नीलैंड

एक महीने तक चलने वाले मत्स्यगंधा मेले को लेकर सज रही दुकानें व डिज्नीलैंड

20 को होगा मेले का उद्घाटन सहरसा . जिला मुख्यालय में एक माह तक लगने वाले महायोगनी मेले की स्वीकृति के बाद मेले की जोर शोर से तैयारी चल रही है. मेले का आयोजन 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक किया जायेगा. लोगों को इस मेले का खासा इंतजार रहता है. दुकानदारों ने अपने सामान लाने की शुरुआत कर दी है. इस मेले का इंतजार पूरे प्रमंडल के लोगों को रहता है. टेंडर के कारण इस वर्ष मेले के आयोजन में थोड़ी देरी हुई. जबकि नवंबर माह से ही मेले की सुगबुगाहट शुरू हो जाती थी. जो नवंबर माह के आखिरी सप्ताह से शुरू होकर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक लगातार चलता था. महीने भर जिला ही नहीं प्रमंडल के युवा, बच्चे, बूढ़े, महिलाएं आकर मेले का लुफ्त उठाते थे. मेले में राज्य के अलावे बाहर के प्रदेशों से भी एक से बढ़कर एक दुकानें सज रही है. शुक्रवार को विधिवत मेले का उद्घाटन किया जायेगा. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. मेले में सज रहे मनोरंजन के साधन मेला के लिए मो कमरूल को टेंडर मिला है. उन्होंने कहा कि मेले में युवा व बच्चों के लिए आकर्षक डिज्नीलैंड व झूले लगाये जा रहे हैं. जिनका बच्चे एवं युवा जमकर लुफ्त उठायेंगे. वर्ष 1998 से लगातार लगने वाले इस मेले की ख्याति दूर-दूर तक फैली है. मेले में देश के विभिन्न राज्यों से दुकानदार पहुंचने लगे हैं. संवेदक कमरूल ने बताया कि मेले में विभिन्न तरह के झूले लगाये गये हैं. ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ड्रैगन ट्रेन, राम झूला, नौका झूला, मिक्की माउस सहित बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के छोटे झूले लगाए गए हैं. साथ ही जादू का घर, शिलाव का मशहूर खाजा, मीना बाजार, मुजफ्फरपुर की मशहूर जलेबी, महिलाओं के लिए विभिन्न श्रृंगार की दुकान सज चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के दुकानदार वहां के मशहूर सामानों की बिक्री को लेकर मेले में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मेले में युवा, बच्चे, वृद्ध एवं महिलाओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह की दुकानें सज गयी हैं. जिससे सभी एक महीने तक मनोरंजन कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें