16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मधेपुरा में राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का होगा आगमन

कुलाधिपति सह राज्यपाल 19 मार्च 2024 को पहली बार बीएनएमयू में सीनेट की बैठक की अध्यक्षता की थी.

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में सीनेट की वार्षिक बैठक बुधवार को कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में होगी. बैठक का आयोजन बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित ऑडिटोरियम में होगी. विश्वविद्यालय में सीनेट के बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी है. कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली. कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का हेलिकॉप्टर बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर स्थित मैदान में उतरेगा, जिसके लिए मैदान में हेलीपैड बनाया गया है. सीनेट बैठक एवं कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह समेत जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने विश्वविद्यालय एवं हेलीपैड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. मालूम हो कि बीएनएमयू के इतिहास में यह दूसरा अवसर है, जब राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर स्वयं सीनेट के बैठक की अध्यक्षता करने आ रहे हैं. इससे पहले कुलाधिपति सह राज्यपाल 19 मार्च 2024 को पहली बार बीएनएमयू में सीनेट की बैठक की अध्यक्षता की थी. बीएनएमयू कुलसचिव प्रो डा बिपिन कुमार राय ने बताया कि बीएनएमयू में सीनेट की बैठक को लेकर तैयारी हो चुकी है. बीएनएमयू अपने कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के स्वागत के लिए तैयार है. बीएनएमयू में 25वां सीनेट बैठक से पूर्व 30 नवंबर एवं सात दिसंबर को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हो चुकी है. सिंडिकेट की बैठक में वार्षिक बजट 2025-26 को सर्वसम्मति से पास किया गया है, अब इसे सीनेट से पारित करना है. बीएनएमयू का वार्षिक बजट साढ़े 12 अरब से अधिक का प्रावधान रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें