22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदिया पुलिस ने महिला ठग को किया गिरफ्तार

ठग महिला को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया

– भोली भाली महिलाओं को प्रलोभन देकर करती थी ठगी – गिरफ्तार महिला के पास से चार जोड़ा हाथ का कड़ा, दो कान की बाली बरामद – गिरफ्तार महिला मधेपुरा जिला के भतनी थाना क्षेत्र की है रहने वाली जदिया. जदिया पुलिस ने सोमवार को जदिया मां लक्ष्मी ज्वेलर्स समीप से एक ठग महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला मधेपुरा जिले के भतनी थाना क्षेत्र के रामगंज वार्ड नंबर 02 निवासी चंद्रशेखर सिंह चौहान की पत्नी कविता देवी बतायी जा रही है. पुलिस ने ठग महिला के पास से चार जोड़ा हाथ का कड़ा एवं एक जोड़ी कान की बाली बरामद किया है. बताया जाता है कि उक्त ठग महिला टेंपो स्टैंड, मंदिर परिसर समीप भोली-भाली देहाती महिलाओं को सात हजार मासिक विधवा पेंशन व 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री अनुदान राशि दिलाने का प्रलोभन देकर अपना शिकार बनाती है. अब तक आधे दर्जन महिलाओं से नकद, नाक की नकमुन्नी, कान की बाली व हाथ का कड़ा ठग चुकी है. इस मामले को लेकर बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी मसोमात सुनीता देवी ने जदिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है कि उन्हें झांसा देकर त्रिवेणीगंज टेंपो स्टैंड लेकर चली गयी. कविता देवी द्वारा बताया गया कि विधवा पेंशन 07 हजार मासिक वाला करवा दूंगी. बहला -फुसलाकर कर चांदी का कड़ा जिसकी कीमत लगभग 11 हजार एवं सोने की बाली जिसकी कीमत 30 हजार ले लिया. ठग महिला द्वारा कहा गया कि पासबुक देने जाऊंगा तो वापस कर देंगी. ठग महिला की शिकार जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी मो हदीस की पत्नी जमीला ने बताया कि 50 हजार प्रधानमंत्री अनुदान राशि दिलाने के नाम पर उक्त ठग महिला ने नाक की नकमुन्नी सोने की कीमत 10 हजार, हाथ के बाला कीमत 08 हजार तथा 01 हजार नगद ले लिया. वही त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयूरवा वार्ड नंबर 01 निवासी मो सदरुल की पत्नी एरुणा ने बताया कि उक्त ठग महिला झांसा देकर टेंपो स्टैंड लेकर गयी तथा प्रधानमंत्री अनुदान राशि 50 हजार दिलवाने के नाम पर सोने की बाली जिसकी कीमत 30 हजार चांदी का कड़ा कीमत 11 हजार ले लिया और बोली कि मिलने के बाद वापस कर दूंगी. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि कविता देवी देहाती महिलाओं को प्रलोभन देकर कई महिलाओं से जेवरात की ठगी कर ली है. उक्त ठग महिला को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें