-ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शित कर की शीघ्र तबादले की मांग- -कहा, बच्चों से करता था अश्लील हरकत, नहीं हटाया तो होगा उग्र प्रदर्शन- चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया में शिक्षक के पुनः पदस्थापना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया और उक्त शिक्षक को अन्य जगह पर तबादला करने की मांग की. ग्रामीणों ने पंचायत नियोजन इकाई रसलपुर धुरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त शिक्षक के तबादले की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में शराब के नशे में गिरफ्तार शिक्षक प्रकाश राम को पुनः श्याम टोला स्कूल में ही पदस्थापित किया गया है. जबकि ग्रामीणों ने उक्त पदस्थापित शिक्षक प्रकाश राम पर शराब पीने एवं विद्यालय में बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया था. ग्रामीणों ने कहा अगर शिक्षक प्रकाश राम को अन्य विद्यालय में पदस्थापित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीण बिशुनदेव मेहरा, प्रवीण मेहरा, महेंद्र मेहरा, राजाराम मेहरा, जंगल साह, हरिलाल मेहरा, अंतर मनी, सोभन मनी, छुतहरु मेहरा, राजू मेहरा, उपेंद्र मुनि, लखन शर्मा, सत्यनारायण राम, चंदेश्वरी राम, निवास कुमार, बादल कुमार, छोटू कुमार, कंचन शर्मा, कुमोद कुमार गुप्ता, सिकंदर शर्मा, करीना देवी, बीरो देवी, अनीता देवी, सबो देवी, प्रेमलता देवी, गीता देवी, पिंकी देवी, रेणु देवी, जयंती देवी, लाली देवी, पूनम देवी सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में बताया गया कि पूर्व में प्राथमिक विद्यालय श्याम टोला में प्रभारी एचएम के पद पर शिक्षक प्रकाश राम थे. वे शराब के नशे में विद्यालय में अश्लील हरकत करते थे. उन्हें पुनः इसी विद्यालय में पदस्थापित किया गया है, जो सर्वथा गलत एवं बच्चों के साथ अन्याय है. इतना ही नहीं शिक्षक को चरित्रहीन बताते कहा कि उक्त शिक्षक शराब के नशे में बच्चों से अश्लील हरकत करता था. शिकायत पर जांच में सही पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार करते निलंबित कर दिया गया था. फिर निलंबनमुक्त करते उन्हें इसी विद्यालय में पदस्थापित कर दिया गया है. जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया है. -जुलाई 2023 में गिरफ्तार किए गए थे शिक्षक- जुलाई 2023 में शराब के नशे में गिरफ्तारी के बाद शिक्षक को पंचायत नियोजन इकाई द्वारा निलंबित किया गया था. जिसे पुनः शिक्षक के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर निलंबन मुक्त करने का अनुरोध किया गया था. जिसके आलोक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन (नियमावली 2018) में निहित प्रावधान के आधार पर शिक्षक प्रकाश राम को कड़ी चेतावनी के बाद तथा घटना की पुनरावृति नहीं होने के शर्त पर निलंबनमुक्त किया गया और उनकी पदस्थापना प्राथमिक विद्यालय श्याम टोला में की गई. वही इस बाबत पंचायत नियोजन इकाई सह पंचायत सचिव सिकेंद्र कुमार दास ने बताया कि शिक्षक का पुनः पदस्थापना श्याम टोला में विभाग से प्राप्त आदेश में किया गया है. पुनः आदेश मिलेगा तो अन्यत्र पदस्थापित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है