16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के लोगों में गोल्फ का क्रेज देख गदगद हुए कपिल देव, कहा- ऐसा केवल…

Kapil Dev: कपिल देव मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचकर गोलमुरी गोल्फ कोर्ट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के लोगों में गोल्फ के प्रति इतना क्रेज देखकर अच्छा लगा. ऐसा केवल क्रिकेट में ही देखने को मिलता है.

जमशेदपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि जमशेदपुर में गोल्फ के प्रति इतना क्रेज देखकर अच्छा लगा. ऐसा क्रेज देश में केवल क्रिकेट में देखने को मिलता है. दरअसल वे जमशेदपुर में मंगलवार को शुरू हुए टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शिरकत करने पहुंचे हैं. उन्होंने गोलमुरी गोल्फ कोर्ट में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मौके पर गोल्फ में हाथ भी आजमाए. यह भारत की सबसे महंगी प्राइस मनी (3 करोड़ रुपये) वाला टूर्नामेंट है. वे प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

गोल्फ के प्रति जमशेदपुर के लोगों पहले नहीं था इतना क्रेज: कपिल देव

कपिल देव ने कहा कि यहां के लोगों में गोल्फ के प्रति लगाव बढ़ा है. इसके प्रशंसकों की संख्या बढ़ी है, जिसे देखकर अच्छा लगा. इससे पहले भी गोल्फ के लिए जमशेदपुर आया था, लेकिन ऐसा क्रेज नहीं देखने को मिला था. गोल्फ देखने के लिए इतनी संख्या में लोग गोल्फ कोर्ट तक नहीं आते थे. आज काफी संख्या दिख रही है. इसके लिए उन्होंने शहरवासियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी स्पोर्टिंग हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने जमशेदपुर के लोगों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग खिलाड़ियों का काफी सपोर्ट करते हैं.

कपिल देव बोले- भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा खेल रही है

1983 विश्व कप क्रिकेट की विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अच्छा खेल रही है. तीसरे टेस्ट के खेल के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय टीम टेस्ट बचाने में कामयाब होगी. टीम काफी संतुलित है और अच्छे ऑलराउंडर हैं.

1983 में पहली बार जमशेदपुर आये थे कपिल देव

उन्होंने कहा कि वे पहली बार 1983 में जमशेदपुर आये थे. वे भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलने आये थे. उस समय भी उन्हें जमशेदपुर अच्छा शहर लगा था और आज भी यह शहर काफी खूबसूरत है. यहां का माहौल भी काफी वाइब्रेंट है.

Also Read: Hemant Soren: बकाया 1.36 लाख करोड़ के लिए एक्शन में हेमंत सोरेन सरकार, JMM ने भी दी चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें