Jharkhand Congress Meeting, रांची : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अभिजीत राज की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन, रांची में कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे. बैठक में 18 दिसंबर को आयोजित राजभवन मार्च की सफलता पर विशेष रूप से चर्चा की गई. इसके साथ ही 21 दिसंबर को होने वाले आभार समागम, 26 दिसंबर को शताब्दी समारोह और 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई.
युवा कांग्रेस जैसी शक्ति किसी अन्य सगंठनों में नहीं : केशव महतो कमलेश
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस में जो शक्ति और उर्जा है वो किसी अन्य संगठन में उतना अधिक नहीं है. युवा किसी भी कार्यक्रम में जनसैलाब ला सकता है. कल पार्टी का राजभवन मार्च है. साथ ही इस माह में 3-4 अन्य प्रोग्राम है. सभी को वृहद रूप से सफल बनाना है.
केशव महतो बोले- विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस का मिला भरपूर साथ
कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो ने आगे कहा कि जिला संवाद कार्यक्रम, विधानसभा संवाद कार्यक्रम और विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस का भरपूर साथ मिला. युवाओं को अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना होगा. भीड़ से संगठन नहीं बनती है निष्ठावान होकर संगठन के लिए कार्य करना पड़ता है, लोगों की समस्याओं को देखना होगा तभी लोग संगठन से जुड़ेंगे.
प्रदीप यादव बोले- राजभवन मार्च में अधिक संख्या में भाग लें कांग्रेस कार्यकर्ता
मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि राजभवन मार्च में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में भाग लें. युवा ही कल के भविष्य हैं, संघर्ष करें. संगठन चलाने में परेशानी आती है, उसे सब मिलकर दूर करेंगे. अडानी मामले में पूरे देश को गोलबंद होने की जरूरत है, कांग्रेस पार्टी अडानी मामले और मणिपुर की घटना को लेकर काफी संवेदनशील हैं.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने पार्टी पदाधिकारियों को दिया ये निर्देश
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित राजभवन मार्च को ऐतिहासिक बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या सब भाग लें. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि झंडा बैनर, पताखा प्लेकार्ड के साथ मार्च में शामिल होने का अनुरोध किया है.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उपाध्यक्ष कुलदीप रवि, देव शर्मा, जनरल सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत, विक्की ठाकुर, फहद, संदीप विकास सिंह, प्रिया बर्मन कोऑर्डिनेटर शालिनी, जिला अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह, अजीत करमाली, आजाद, अरुण संगा, मुन्ना खान सहित युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Also Read: जमशेदपुर के लोगों में गोल्फ का क्रेज देख गदगद हुए कपिल देव, कहा- ऐसा केवल…