11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas Appetizers: अपने हॉलिडे पार्टी के लिए बनाएं ये टेस्टी स्टार्टर-चीज गार्लिक ब्रेड बाइट्स, हनी चिली पोटैटो, पनीर टिक्का बाइट्स

क्रिसमस पार्टी में चार चांद लगाने के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट स्टार्टर रेसिपी, मेहमानों का दिल जीत लेंगी.

Christmas Appetizers:  Christmas का त्यौहार खुशियों और साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन का समय होता है. परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन में स्वादिष्ट शुरुआत के लिए कुछ खास अपेटाइजर जरूर बनाए जाने चाहिए. अगर आप अपनी क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) के लिए नए और टेस्टी स्टार्टर ढूंढ रहे हैं, तो ये तीन खास रेसिपी आपके मेहमानों का दिल जीत लेंगी.

1. चीज गार्लिक ब्रेड बाइट्स (Cheese Garlic Bread Bites)

Christmas Appetizers: अपने हॉलिडे पार्टी के लिए बनाएं ये टेस्टी स्टार्टर
Christmas appetizers: अपने हॉलिडे पार्टी के लिए बनाएं ये टेस्टी स्टार्टर

सामग्री:

  • 1 फ्रेंच ब्रेड
  • 2 बड़े चम्मच मक्खन
  • 4-5 लहसुन की कलियां (बारीक कटी हुई)
  • 1 कप कद्दूकस किया हुआ चीज
  • 1 छोटा चम्मच मिक्स हर्ब्स
  • नमक और काली मिर्च स्वादानुसार

विधि:

Honey Chilli 2
Christmas appetizers: अपने हॉलिडे पार्टी के लिए बनाएं ये टेस्टी स्टार्टर
  1. फ्रेंच ब्रेड को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  2. मक्खन गर्म करके उसमें लहसुन डालें और हल्का भूनें.
  3. इसमें कटी हुई ब्रेड डालें और अच्छी तरह मक्खन में मिक्स करें.
  4. ऊपर से कद्दूकस किया चीज और मिक्स हर्ब्स डालकर बेकिंग ट्रे में रखें.
  5. 180 डिग्री सेल्सियस पर 5-7 मिनट तक बेक करें.
  6. गरमागरम चीज गार्लिक ब्रेड बाइट्स सर्व करें.

Also Read:Roasted Broccoli Soup Recipe: घर पर ऐसे बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी भुनी हुई ब्रोकोली का सूप

2. हनी चिली पोटैटो (Honey Chilli Potato)

Honey Chilli
Christmas appetizers: अपने हॉलिडे पार्टी के लिए बनाएं ये टेस्टी स्टार्टर

सामग्री:

  • 3-4 आलू (लंबे स्लाइस में कटे हुए)
  • 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच टोमैटो सॉस
  • 1 बड़ा चम्मच सोया सॉस
  • 1 छोटा चम्मच तिल
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल तलने के लिए

विधि:

Honey Chilli 1
Christmas appetizers: अपने हॉलिडे पार्टी के लिए बनाएं ये टेस्टी स्टार्टर
  1. कटे हुए आलू को पानी में उबालें और फिर उन्हें कॉर्नफ्लोर और लाल मिर्च पाउडर में कोट करें.
  2. कढ़ाई में तेल गर्म करें और आलू को गोल्डन ब्राउन होने तक तलें.
  3. दूसरी कढ़ाई में थोड़ा तेल गर्म करके उसमें सोया सॉस, टोमैटो सॉस और शहद डालें.
  4. तले हुए आलू डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और तिल से गार्निश करें.
  5. आपका हनी चिली पोटैटो तैयार है.

Also Read:Grilled Cheesy Broccoli Sandwich: बच्चों और बड़ों का मनपसंद स्नैक चीजी ग्रिल्ड ब्रोकली सैंडविच

3. पनीर टिक्का बाइट्स (Paneer Tikka Bites)

सामग्री:

  • 200 ग्राम पनीर (क्यूब्स में कटे हुए)
  • 1/2 कप दही
  • 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल या घी

विधि:

Paneer Tikka
Christmas appetizers: अपने हॉलिडे पार्टी के लिए बनाएं ये टेस्टी स्टार्टर
  1. दही में अदरक-लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, बेसन और नमक डालकर मिक्स करें.
  2. पनीर के टुकड़ों को इस मसाले में मेरिनेट करें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.
  3. पैन में तेल या घी गर्म करें और मेरिनेटेड पनीर के टुकड़े दोनों तरफ से सुनहरे होने तक सेकें.
  4. पनीर टिक्का बाइट्स को टूथपिक के साथ सजाएं और हरी चटनी के साथ सर्व करें.


क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) को और खास बनाने के लिए ये तीन स्टार्टर रेसिपी (Starter Recipe) जरूर ट्राई करें. चीज गार्लिक बाइट्स (Cheese Garlic Bread), हनी चिली पोटैटो (Honey Chilli Potato) और पनीर टिक्का बाइट्स (Paneer Tikka Bites) जैसी डिशेज न सिर्फ टेस्टी हैं बल्कि इन्हें बनाना भी बेहद आसान है. आपके मेहमान इन स्वादिष्ट अपेटाइजर को देखकर खुश हो जाएंगे और क्रिसमस की पार्टी को पूरी तरह एंजॉय करेंगे.

Also Read:Restaurant Like Cheese Garlic Bread Recipe: इस रेसपी को फॉलो करके आप बना सकती है एकदम रेस्टरों जैसी चीज गार्लिक ब्रेड

Also Read: Cheesy Veggie Tacos Recipe: अपने परिवार के लिए बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक चीजी वेजी टाको

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें