20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनरों ने मनाया नेशनल पेंशनर्स डे, 15 बुजुूर्ग हुए सम्मानित

पेंशनर समाज द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय पेंशनर दिवस धूमधाम से मनाया गया. समारोह का शुभारंभ स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार, मुख्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार व समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया.

संवाददाता, दुमका

झारखंड राज्य पेंशनर समाज द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय पेंशनर दिवस धूमधाम से मनाया गया. समारोह का शुभारंभ स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार, मुख्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार व समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. सचिव तारणी प्रसाद कामत ने कहा कि आज के दिन ही सुप्रीम कोर्ट ने पेंशनरों के लिए पेंशन सुविधा का प्रावधान किया था, जिसके फलस्वरूप ही यह दिन काफी महत्वपूर्ण है. पुरानी पेंशन को पूरे देश में लागू करने की मांग केंद्र सरकार से उन्होंने की. मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हमेशा पेंशनरों की सुविधा के लिए तत्पर है. एसबीआइ पेंशनर पोर्टल के माध्यम से अब पेंशनर घर बैठे लोन समेत अन्य सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं. विशिष्ट अतिथि ने समाज को इस बार पेंशनरों के जीवन प्रमाणन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि इसी प्रकार भविष्य में भी हम आपस में सहयोग करते रहेंगे. मौके पर एसबीआइ के अधिकारी कुणाल कांति सिन्हा, राम सुंदर पांडेय, नीरेन कुजूर एवं समाज के जगन्नाथ झा, हीरालाल साह, रामानंद मिश्र, अरुण झा, श्यामा देवी यादव, माधव कुमार सिंह, बासुदेव प्रसाद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए.

सम्मानित होनेवालों में विष्णुदेव व वीरेंद्र कुमार ओंडवार भी शामिल

पेंशनर समाज के मीडिया प्रभारी कुंदन झा ने बताया कि 80 वर्ष से ऊपर के 15 पेंशनरों को भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसमें महावती हेंब्रम, इग्नेश मुर्मू व नजीबुल्लाह अंसारी शिकारीपाड़ा, सुबोध ठाकुर रामगढ़, सविता देवी दुमका, दशरथ मंडल जरमुंडी, नूनमनी मंडल, निर्मला देवी, सुशीला देवी व जयनाथ मांझी सरैयाहाट, तारिणी प्रसाद मंडल व जगदीश झा सरैयाहाट, विष्णुदेव प्रसाद, देवनारायण मंडल व वीरेंद्र कुमार ओंडवार दुमका मुख्य हैं. आयोजन को सफल करने में परेश चंद्र साहा, बालकिशोर कापरी, सत्यनारायण यादव, पूरन देशवाल, बैद्यनाथ सिंह, मणिकांत लायक, अरविंद झा, विजय कुमार, गणेश साह, अरविंद मिश्रा, श्रीकांत प्रसाद भवानी, शंकर प्रसाद, सोनेलाल हेंब्रम, चंद्रशेखर मिश्रा, केएन सिंह, बानेश्वर राय, दुर्गा चौरसिया, शंकर झा, प्रद्युमन शर्मा, जयकरण महतो, राधे मिस्त्री, अब्दुल रसीद, सनातन भूई, अंजनी कुमार सिंह, सीताराम यादव, गोपाल चंद्र झा, केवी झा का काफी सहयोग रहा. मंच संचालन कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें