बेलहर. थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर झाझा थाना क्षेत्र के बोड़वा गांव निवासी युवक व अन्य लोगों के विरुद्ध नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. लिखित बयान में बताया है कि मेरी पुत्री पढ़ने के लिए उच्च विद्यालय प्रत्येक दिन की तरह 13 दिसंबर को भी गयी थी, जो देर रात घर वापस नहीं आयी. जिसके बाद काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. पता चला युवक ने मेरी पुत्री को बहला फुसला कर शादी करने की नीयत से भाग ले गया है. कहा यवुक बचपन से ही अपनी फुआ के घर में रहता था. जब इस संबंध में उसके परिजन से बोलने गये तो उक्त व्यक्ति मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा. उक्त सभी व्यक्ति मेरी पुत्री को भगाने में अहम भूमिका निभाई है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है