12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas Day 2024: रंग-बिरंगे स्टार से सजा क्रिसमस बाजार, अगले सप्ताह लोग करेंगे सेलिब्रेट, इन चीजों की बढ़ी डिमांड

Christmas Day 2024: क्रिसमस आने में अब मात्र आठ दिन ही शेष रह गये हैं. इसे लेकर राजधानी के बाजार में क्रिसमस की रौनक बिखरने लगी है. वहीं, घरों से लेकर गिरजाघरों और चर्चों में सजावट का दौर भी शुरू हो चुका है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर क्रिसमस के रंग-बिरंगे स्टार, क्रिसमस ट्री, चरनी, म्यूजिकल व लाइटिंग सांता, सांता कैप, सांता सेट, बॉल आदि डेकोरेटिव वस्तुएं राहगीरों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. क्रिसमस बाजार पर पढ़िए लाइफ‍@ सिटी की रिपोर्ट

Christmas Day 2024 लाइफ रिपोर्टर@पटना
क्रिसमस का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. घरों से लेकर गिरजाघरों व चर्चों में सजावट का दौर शुरू हो गया है. शहर में युवाओं की टोलियां बाल यीशु की मूर्ति लेकर कैरोल गीत गाने को लिए घर-घर पहुंच रहे हैं. जगह-जगह क्रिसमस गैदरिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है. वहीं बाजार सहित कई जगहों पर क्रिसमस की सामग्री बिक्री शुरू हो गयी है. रंग-बिरंगे स्टार और क्रिसमस ट्री हर किसी को लुभा रहे हैं. क्रिसमस पर घरों को सजाने के लिए बाजार में क्रिसमस ट्री, सजावटी सामान और ढेर सारे उपहार उपलब्ध हैं. सेंटा क्लॉज की ड्रेस और मुखौटों की दुकानें भी सज गयी हैं. बाजार भी क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह है. इस बार साज-सज्जा के लिए कई आकर्षक सामान उपलब्ध हैं. सांता क्लॉज की ड्रेस,मुखौटे और टोपी बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है.

Christmas Ka Bazar 5
Christmas day 2024: रंग-बिरंगे स्टार से सजा क्रिसमस बाजार, अगले सप्ताह लोग करेंगे सेलिब्रेट, इन चीजों की बढ़ी डिमांड 4

युवा कर रहे हैं कैरोल सिंगिंग की तैयारी

24 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जायेगा. इसे लेकर युवा कैरोल सिंगिंग की तैयारी कर रहे हैं. दुकानों पर सेंटा क्लॉस के म्यूजिकल खिलौने, सितारे, बॉल्स, क्रिसमस ट्री, प्रभु यीशु के जन्म की तस्वीरें, ग्रीटिंग कार्ड बिक रहे हैं. प्रभात प्रकाशन के प्रमुख फादर जोशी ने बताया कि उपहार व सजावटी सामानों के स्टॉक मंगवाये गये हैं. सेंटा क्लॉज की ड्रेस और मुखौटों की काफी मांग है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस ट्री तीन फीट से लेकर आठ फीट उपलब्ध है. साथ ही ग्रीटिंग कार्ड कैंडल सेट की भी अच्छी मांग है. लोग क्रिसमस ट्री, लाइट्स, सांता क्लॉस की मूर्तियां और अन्य सजावटी आइटम्स खरीदने के लिए मार्केट में आ रहे हैं. हालांकि, पेपर कार्ड्स की मांग में गिरावट आयी है, क्योंकि लोग अब डिजिटल कार्ड्स को प्राथमिकता दे रहे हैं. फिर भी पेपर कार्ड की मांग बच्चे कर रहे हैं.

अलग-अलग रंगों की क्रिसमस ट्री की मांग

राजधानी पटना के बाजार में सबसे ज्यादा क्रिसमस ट्री की डिमांड है. इसे लेकर बाजार में एक से बढ़कर एक क्रिसमस ट्री उपलब्ध हैं. ग्रीन क्रिसमस ट्री के अलावा सुनहरे व सफेद रंग में भी क्रिसमस ट्री मौजूद है. इन क्रिसमस ट्री को आकर्षक बनाने के लिए छोटी-छोटी घंटियों, बॉल्स, गिफ्ट से सजाया गया है. बाजार में क्रिसमस ट्री एक फिट से लेकर आठ से दस फीट तक के उपलब्ध हैं. वहीं मार्केट में सेंटा क्लॉज के कई खिलौने बिक रहे हैं. लाल और सफेद कपड़ों के अलावा दूसरे रंगों में भी सेंटा के खिलौने हैं. इनकी कीमत सौ से सात हजार रुपये तक है. क्रिसमस ट्री पांच इंच से 10 फीट तक की ऊंचाई में उपलब्ध हैं. वहीं क्रिसमस के लिए इस बार बाजार में खास तरह की बेल भी आयी हुई हैं. घर के मुख्य द्वार और ड्राइंग रूम में लगाने के लिए लोग अपनी पसंद के अनुसार बेल खरीद रहे हैं. इनकी कीमत 50 रुपए से 350 रुपए तक है.

Also Read: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर किया जाता है शाही स्नान, जानें शुभ समय

कैंडल सेट और केक की भी अच्छी है डिमांड

प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर झांकियों वाली तस्वीरें, ग्रीटिंग्स कार्ड्स, कैंडल सेट, गिफ्ट बॉक्स, हैंगिंग, स्टार्स सहित कई उपहार बाजार में उपलब्ध हैं. इसके अलावा क्रिसमस केक, चॉकलेट व अन्य मनमोहक डिजाइनों वाले गिफ्ट भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. शहर के कदमकुआं, बाकरगंज, ठाकुरबाड़ी रोड, अशोक राजपथ, बोरिंग रोड, आशियाना, रामनगरी, दीघा की कई दुकानों पर सांता क्लॉज के टॉय, स्टार्स, बॉल्स, गिफ्ट से सजे क्रिसमस ट्री, प्रभु यीशु के जन्म की आकर्षक तस्वीरें, ग्रीटिंग कार्ड उपलब्ध हैं.

क्रिसमस
Christmas day 2024: रंग-बिरंगे स्टार से सजा क्रिसमस बाजार, अगले सप्ताह लोग करेंगे सेलिब्रेट, इन चीजों की बढ़ी डिमांड 5

बाजार में उपलब्ध सामग्री व कीमत

सामग्री-कीमत
मिट्टी का गौशाला सेट ~1200-2500
फाइबर का गौशाला सेट ~4000-20000
पॉली मार्बल गौशाला सेट ~2500-7000
क्रिब ~500-1200
क्रिसमस ट्री ~150-3000
क्रिसमस लाइट्स ~2000-7000
संता ड्रेस (लड़का) ~200-1500
संता ड्रेस (लड़की) ~400- 600
क्रिसमस बेल्स ~100- 400
सांताक्लॉज की मूर्तियां ~300- 800
क्रिसमस कार्ड्स ~15- 100
क्रिसमस कैंडल्स ~50-200
बालक यीशु की मूर्ति ~1400- 2500
क्रिसमस सजावट ~30- 400
पेपर स्टार ~50- 300
एलइडी स्टार ~300-700

कैरोल सिंगिंग में प्रभु यीशु के आगमन का दिया संदेश

क्रिसमस की खुशियों में कैरोल सिंगिंग का अपना विशेष महत्व है. मंगलवार को कैरोल सिंगिंग की कुर्जी स्थित फेयर फील्ड कॉलोनी में दर्जनों की संख्या में कैरोल सिंगिंग के सदस्यों ने घर-घर जाकर गीत संगीत के माध्यम से प्रभु यीशु की आराधना की. गीत-संगीत के माध्यम से आराधना करने के बाद परिवार के सदस्यों के लिए प्रभु यीशु मसीह से विशेष प्रार्थना की. फेयर फील्ड के निवासियों ने इन गीतों के माध्यम से चर्च की ओर से आने वाले इस विशेष संदेश का स्वागत किया. कुर्जी चर्च के मुख्य पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर के नेतृत्व में कुर्जी पैरिश के युवाओं, ब्रदर-सिस्टर, परिषद सदस्यों और पुरोहितों का उत्साही समूह ने घर-घर जाकर कैरोल गाये और विश्वासियों को प्रभु यीशु के आगमन का संदेश दिया. टीम में सेंटा क्लाज के रूप में सजे किशोर और नौनिहाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने. वहीं, एक किशोरी टोकरी में प्रभु यीशु के बालरूप की झांकी लिए विशेष रूप से ध्यान खींच रही थी.

Christmas Ka Bazar 13
Christmas day 2024: रंग-बिरंगे स्टार से सजा क्रिसमस बाजार, अगले सप्ताह लोग करेंगे सेलिब्रेट, इन चीजों की बढ़ी डिमांड 6

पीडब्ल्यूसी के इतिहास विभाग में मना क्रिसमस मिलन समारोह

पटना वीमेंस कॉलेज के इतिहास विभाग ने रैग पिकर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट स्कीम(आरइडीएस) के तहत रैग पिकर्स के साथ क्रिसमस मिलन का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सिस्टर सेलिन क्रास्टा एसी के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने बच्चों का स्वागत किया.रैग पिकर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट स्कीम योजना के तहत बच्चों ने भी दो नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिसका सभी ने आनंद उठाया. कार्यक्रम में सिस्टर जिन्सी एसी, सुपीरियर, अविला कॉन्वेंट; डॉ. अमीता जायसवाल, और डॉ. शोभा श्रीवास्तव ने भी अपने विचारों को रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें