धोरैया. धोरैया पुलिस ने मंगलवार काे धोरैया बाजार के पास दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलायी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार के निर्देश पर थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली. इस दौरान करीब आधे दर्जन वाहनों को जब्त किया गया. आवश्यक कागजात के अभाव में जब्त वाहनों को थाना लाया गया एवं जुर्माना भी लगाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बांका एसपी के निर्देश के आलोक में क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है