20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक, छात्रों के बीच चलाया जायेगा जागरूकता अभियान : डीएम

एनएचएआई के परियोजना निदेशक को सिमराही बाजार में ग्रिल अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया

सुपौल. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम, पुलिस निरीक्षक (यातायात), सिविल सर्जन के प्रतिनिधि, मोटरयान निरीक्षक, एनएचएआई के प्रतिनिधि, शंभू चौधरी (सदस्य) एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिलान्तर्गत विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं गोल्डेन आवर में फ्स्ट एड की जानकारी देने, विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया. इतना ही नहीं आमलोगों को जागरूक करने हेतु फ्लैक्स आदि लगाने का जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. बैठक में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध नगर थाना एवं जिला परिवहन कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा निरंतर सघन जांच अभियान शहरी क्षेत्रों में भी चलाने का निर्देश दिया गया. आई रेड पोर्टल पर प्रविष्टि किए गए सभी लंबित हिट एंड रन सड़क दुर्घटनाओं की जांच करते हुए वाहन दुर्घटना जांच प्रतिवेदन सी-04 जिला एवं वाहन दुर्घटना से संबंधित प्रतिवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश पुलिस अधीक्षक शैशव यादव द्वारा दिया गया. बैठक में आगामी शीत ऋतु में कुहासा आदि के कारण दृष्यता में कमी से होने वाले दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सीसीडी, आरडब्लूडी, एनएच, एनएचएआई, एसएच के अभियंताओं को पुराने एवं धुंधले जेब्रा क्रासिंग, थ्री डी मार्किंग, रोड सिग्नगेस आदि की मरम्मति करने का निर्देश दिया गया. एनएचएआई के परियोजना निदेशक को सिमराही बाजार में ग्रिल अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना होने पर घटना स्थल के निकटतम पीएचसी,अनुमण्डलीय अस्पताल से अविलंब एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाय ताकि घायलों को गोल्डेन आवर में चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें