20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज आठ मिनट में 20 लाख 75 हजार रुपये से भरा एटीएम उठा ले गये चोर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अमनारी शाखा एटीएम की हुई चोरी

: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अमनारी शाखा एटीएम की हुई चोरी : एसआइएस कंपनी ने एटीएम में 12 दिसबंर को रुपये रखे : 13 दिसबंर को एटीएम में घुसे चोर और उसे खराब किया : 14 दिसबंर को एटीएम में लगे सीसीटीवी का वायर काटा शंकर प्रसाद 17हैज101में- इसी एटीएम बूथ से हुई चोरी हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अमनारी शाखा की एटीएम मशीन को महज आठ मिनट में चोर उखाड़ कर ले गये. एटीएम में 20 लाख 75 हजार रुपये थे. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी के फुटेज से कई जानकारी हासिल हुई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अमनारी शाखा एसबीआई के एटीएम बूथ में चोर 15 दिसबंर की रात 1.09 बजे घुसे. मात्र आठ मिनट के अंतराल में चोरों ने रात 1.17 बजे एटीएम को उखाड़ कर ले गये. इसकी भनक तक बैंक अधिकारी, एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी और पुलिस को नहीं लगी. 12 दिसबंर को एटीएम में रखे गये थे रुपये : पुलिस की जांच मे खुलासा हुआ कि अमनारी एबीआई शाखा की एटीएम में एसआइएस सिक्युरिटी कंपनी ने 12 दिसबंर को रुपये रखे थे. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया कि 13 दिसबंर को चोरों ने एटीएम में घुस कर एटीएम को खराब कर दिया. इसके बाद 14 दिसबंर की रात चोरों ने सीसीटीवी के वायर को काट कर सीसीटीवी को बंद कर दिया. 15 दिसबंर की रात 1.09 बजे चोरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की रात मुफस्सिल पुलिस 12.30 बजे एटीएम पहुंची थी : सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पुलिस को जानकारी हुई कि मुफस्सिल पुलिस की रात्रि गश्ती टीम अमनारी एसबीआई एटीएम की जांच की थी. उस समय एटीएम बूथ यथावत अन्य दिन की तरह पाया. इसके बाद गश्ती दल वापस चला गया. बैंक संचालित समय तक एटीएम रहती थी खुली : एसबीआई अमनारी शाखा के प्रबंधक अश्विनी कुमार ने बताया कि यहां की एटीएम बैंक संचालित के समय तक ही खुली रहती थी. इसके बाद एटीएम का शटर बंद कर ताला लगा दिया जाता था. बैंक खुलने के बाद एटीएम का शटर बैंक कर्मी खोलते थे. 16 दिसबंर को जब बैंक कर्मी एटीएम के शटर में दूसरा ताला लगा देखे, तो भौचक रह गये. बैंक कर्मी ने तत्काल इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना को दी. तत्काल मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर वहां पहुंचे और ताला को खोलवाया, तो देखा कि एटीएम चोरी हो गयी है. बैंक में लगे हैं 10 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षागार्ड नहीं: बैंक प्रबंधक अश्विनी कुमार ने कहा कि बैंक और एटीएम में 10 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं रखा गया है. सीसीटीवी कैमरा के वायर काटे जाने के बाद भी बैकअप था, जिसके कारण पूरी घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी है. एटीएम की कई दिनों से हो रही थी रेकी : एटीएम के आसपास कई दिनों से एक ही व्यक्ति तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसने हुडी पहन रखा है. हुडी पहने रहने के कारण आरोपी का चेहरा नहीं दिख रहा है. पुलिस ने सिलवार व अमनारी गांव के लोगों और वहां स्थित दुकानदारों से उसकी पहचान करायी, लेकिन किसी ने तस्वीर को नहीं पहचाना है. एटीएम चोरी की प्राथमिकी दर्ज : एसबीआई अमनारी शाखा प्रबंधक ने एटीएम चोरी मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही है. सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें