रांची. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि बहुत जल्द प्रखंड स्तर पर पशु बाजार की शुरुआत होगी. इसका उद्देश्य वाजिब दर पर अच्छी नस्ल की गाय या दूसरे पशु किसानों को उपलब्ध कराना है. इसको लेकर विभाग योजना से संबंधित कैलेंडर भी जारी करेगा. पशु बाजार में पशु की खरीद-बिक्री को पारदर्शी बनाने के लिए पशु रेट चार्ट भी जारी किया जायेगा. मंत्री ने उक्त बातें मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र मांडर के भ्रमण के दौरान कही.
प्लांट का किया निरीक्षण
उन्होंने मांडर विधानसभा क्षेत्र के करगे, बंझिला, महुआ जारी और कैम्बो में मिल्क कलेक्शन एवं चिलिंग प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान झारखंड मिल्क फेडरेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने चिलिंग प्लांट की साफ-सफाई दुरुस्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान किसानों ने कैटल फीड के लिए मेधा दाना की दर में पांच रुपये कमी करने की मांग की.
गाय वितरण में अनियमितता की शिकायत
निरीक्षण के दौरान गाय वितरण में अनियमितता की बात भी किसानों ने मंत्री को बतायी. किसानों का आरोप है कि बाजार मूल्य से ज्यादा दर निर्धारित कर सब्सिडी का लाभ उन्हें दिया जाता है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों को आश्वस्त किया है कि अब ऐसा नहीं की. किसानों ने उत्तर प्रदेश-बिहार से लायी जानेवाली गाय की मृत्यु दर अधिक होने की शिकायत मंत्री से की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है