रांची. सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध कर रहे छात्रों पर प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के खिलाफ भाजपा रांची महानगर ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर एवं काला बिल्ला लगाकर जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से सीजीएल परीक्षा रद्द करो… निहत्थे छात्रों पर लाठीचार्ज बंद करो… सीजीएल धांधली की सीबीआइ जांच कराओ… आदि नारे लगाते हुए शहीद चौक पहुंचे और यहां सीएम का पुतला फूंका. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार छात्रों का भविष्य बेच रही है. निहत्थे छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई अमानवीय है. सरकार को छात्रहित में सीजीएल में हुई धांधली की सीबीआइ जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा छात्रों के साथ खड़ी है. हम ऐसी कार्रवाई की निंदा करते हैं.
झारखंड सरकार युवा एवं छात्र विरोधी
महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि झारखंड सरकार युवा एवं छात्र विरोधी है. अगर सीजीएल में गड़बड़ी नहीं हुई है, तो फिर सरकार सीबीआइ जांच से क्यों भाग रही है? उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट ने भी सीजीएल मामले में सरकार को आईना दिखाया है. हम सब आंदोलनरत छात्रों के साथ खड़े हैं. सरकार अविलंब सीजीएल परीक्षा रद्द करे एवं लाठीचार्ज में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करे. विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता शशांक राज, आरती कुजूर, सुबोध सिंह गुड्डू, केके गुप्ता, रमेश सिंह, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, संजीव चौधरी, विनय सिंह, सुरेश प्रसाद, विनय सिंह, अनीता वर्मा, बिना मिश्रा, रोमित नारायण सिंह, पायल सोनी, राकेश शर्मा, रवि मुंडा, युवराज पासवान, प्रकाश साहू, प्रेम वर्मा, निशि जयसवाल, सोनू सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है