मुरलीपहाड़ी. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कमलडीह में मंगलवार को सीएचसी नारायणपुर के चिकित्सकों की टीम ने स्कूल के 30 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की. जिसमें दो स्कूली बच्चों को पेट दर्द, तीन बच्चों की खांसी, पांच बच्चों को दांतों में दिक्कत पायी. बाकी बच्चे स्वस्थ पाए गये. स्कूली बच्चों में खून की कमी, भूख नहीं लगना, कान में किसी प्रकार का दर्द या कान बहना, पेट संबंधी बीमारी या बच्चे में जन्म के समय से किसी प्रकार का डिफेक्टिव या बच्चे का दिमाग सही तरह से काम नहीं करना आदि बीमारियों की जांच की जा रही है. सभी बच्चे को अच्छे से साफ-सफाई रखते हुए खाने से पहले हाथ धोने शौच के बाद हाथ धोने की सलाह दी जा रही है. टीम में डॉ दिलीप कुमार, राजू कुमार तिवारी, प्रधान शिक्षक राम सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है