संवाददाता, देवघर . डीटीओ अमर जॉन आईंद ने राजस्व को लेकर समीक्षा बैठक की तथा लक्ष्य प्राप्ति को लेकर चल रहे कार्य पर संतुष्टि जाहिर की. वहीं शेष बचे चार माह में शेष राशि को पूरा करने का सभी को निर्देश दिया. विदित हो कि परिवहन विभाग के राज्य स्तरीय राजस्व की समीक्षा में सभी जिले को टारगेट को पूरा करने का लक्ष्य देकर निर्देश जारी किये गये थे. इस संबंध में देवघर जिले को 2023 -24 में 81 करोड़ 22 लाख 66 हजार रुपये का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें एक अप्रैल से लेकर अबतक यानी आठ महीने में विभाग ने कुल 467926182 रुपया प्राप्त कर लिये है, जो कि अबतक के लक्ष्य का 86.41 फीसदी है. वहीं बाकी बचे 13.59 फीसदी राशि को 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इतने राशि को वाहन निबंधन, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन जांच आदि अन्य अभियान के जरिये राजस्व वसूला गया है.
किस मद से कितनी हुई है वसूली
वाहन निबंधन टैक्स – 409417043 करोड़ , ड्राइविंग लाइसेंस – 8094640 लाख , वाहन जांच से- 4387583 लाख, अन्य मद जिसमें ट्रेड लाइसेंस, पीयूसी आदि शामिल है जो 46026916
टारेगट पूरा करने के लिए डीटीओ सहित अधिकारी है रेस
विभागीय टारगेट को पूरा करने के डीटीओ सहित सड़क सुरक्षा टीम, एमवीआई आदि रेस में है. हर दिन सुबह से लेकर देर रात तक ओवरलोड ट्रक आदि की सघन जांच करने का आदेश दिया गया है. ताकि समय से टारगेट को आसानी से प्राप्त किया जा सके.
कहते हैं डीटीओ
राजस्व वसूली की गति बेहतर है. अभी चार माह शेष बचे है. विभागीय कर्मचारियों के साथ बैठक कर राजस्व की वसूली पर फोकस करने के लिए कहा गया है. मैं स्वयं ही फील्ड में लगातार निकल रहा हूं.
अमर जॉन आईंद, डीटीओ देवघरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है